MP news, हरदा काण्ड के बाद हाई अलर्ट हुआ प्रशासन रीवा कलेक्टर ने पटाखा विक्रताओं के भण्डार का निरीक्षण कर 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट।
MP news, हरदा काण्ड के बाद हाई अलर्ट हुआ प्रशासन रीवा कलेक्टर ने पटाखा विक्रताओं के भण्डार का निरीक्षण कर 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट।
रीवा । मध्यप्रदेश के हरदा में आज दोपहर हुए पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद प्रशासन अब अलर्ट हो चुका है कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को पटाखा तथा आतिशबाजी व्यापारियों के भण्डारों के निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि सभी एसडीएम तथा एसडीओपी अपने कार्य क्षेत्र के लायसेंसधारी पटाखा एवं आतिशबाजी विक्रताओं के दुकानों तथा भण्डारण की जांच कर 24 घंटे में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।