MP news, किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने MP की डॉ मोहन सरकार ने लिया बड़ा फैसला।

0

MP news, किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने MP की डॉ मोहन सरकार ने लिया बड़ा फैसला।

भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार बड़ी राहत देकर कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023-24 में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषकों को अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की योजना को निरन्तर रखने का निर्णय लिया है बीते मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई-मंत्रि-परिषद की बैठक में इस योजना का लाभ किसानों को दिए जाने की स्वीकृति दी हैं जहां जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के माध्यम से स्थानीय कृषकों को फसल ऋण प्रदान किया जायेगा।

इस महत्वाकांक्षी योजना में खरीफ 2023 सीजन की ड्यूडेट 28 मार्च, 2024 तथा रबी 2023-24 सीजन की ड्यूडेट 15 जून 2024 रखी गयी है डॉ मोहन यादव सरकार ने योजना के अन्तर्गत फसल ऋण लेने वाले सभी किसानों को 1.5 प्रतिशत (सामान्य) ब्याज अनुदान तथा खरीफ एवं रबी सीजन की निर्धारित ड्यूडेट तक ऋण की अदायगी करने वाले किसानों को 4 प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप (अतिरिक्त ब्याज अनुदान) दिया जायेगा।

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश संकल्प पत्र 2023 में मध्यप्रदेश के किसानों का हित देखते हुए कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण प्रदाय करने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया था बीते दिन मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना को निरंतर जारी रखने को मंजूरी दे दी है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.