MP news पांच लोगों के बीच शराब पीने की लगी शर्त, एक की मौत, दूसरा बेहोश शर्त लगाने वाले घटना के बाद हुए फरार।
कभी कभी लोग मूर्खता में ऐसा कुछ कर बैठते हैं कि जान चली जाती है इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें पांच लोगों ने ₹500 की शर्त लगाकर शराब पीना शुरू किया शराब पीने के बाद एक की मौत हो गई दूसरा बेहोश हो गया और फिर तीन अन्य व्यक्ति जिसने शर्त लगाया था वह इस घटना के बाद मौके से फरार हो गये, घटना मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरनिया की बताई गई है जहां शराब पीने की 500 रुपए की शर्त जीतने के चक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई है
बताया गया है कि मुफ्त में शराब और फिर 500 रुपए शर्त जीतने के लिए दिनेश नामक व्यक्ति ने बिना पानी मिलाए पांच क्वार्टर लाल देशी शराब पी ली, जबकि दूसरा अरुण नामक व्यक्ति ने तीन क्वार्टर सफेद देशी शराब पी थी तीसरे व्यक्ति ने शर्त रखी थी जो घटना के बाद फरार हो गया है।
ऐसे हुई घटना
पुलिस के बताए अनुसार अरुण के बयान लिए गए हैं घटना को लेकर अरुण ने बताया कि गिरीश अग्रवाल, घोटू बंजारा और राधे बंजारा ने दिनेश और अरुण के साथ शराब का सेवन शुरू किया था। इसी दौरान दिनेश और अरुण में ज्यादा शराब पीने को लेकर शर्त लग गई। अरुण ने बताया कि गिरीश और अन्य लोग शराब लाकर दी थी कि फ्री की शराब मिल रही है इसलिए दोनों में शर्त लग गई कि जो अधिक शराब पिएगा उसे 500 दिया जाएगा अरुण ने बताया कि गिरीश अग्रवाल, घोटू और राधे अंग्रेजी शराब का सेवन कर रहे थे। जबकि, दिनेश लाल देसी शराब और वह स्वयं सफेद देसी शराब का सेवन कर रहा था। तीनों ने शराब मगा कर अरुण और दिनेश को दी थी।
घटना को लेकर क्या कहती है पुलिस।
शराब पीने की शर्त में हुई घटना को लेकर खरगोन जिले के चैनपुर थाना प्रभारी गणपत कनेल के मुताबिक झिरनिया में दो लोगों के बीच अधिक शराब पीने की शर्त लगी थी जिसमें एक व्यक्ति दिनेश ने बिना पानी मिलाए पांच क्वार्टर देशी लाल शराब का सेवन कर लिया। दूसरे व्यक्ति अरुण ने तीन क्वार्टर सफेद देशी शराब का सेवन किया बेहोशी हालत में उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरनिया ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा एक व्यक्ति दिनेश की मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि अरुण भी शराब पीने के बाद बेहोश हो गया था, लेकिन स्थानीय अस्पताल में इलाज मिलने से उसकी जान बच गई थी मृतक के परिजनों के बताए अनुसार गिरीश अग्रवाल नामक व्यक्ति ने शराब पीने की शर्त लगवाई थी जो घटना के बाद से फरार है, तो वहीं पुलिस के अनुसार दिनेश द्वारा सेवन की गई शराब की बोतलें जब्त कर ली गई है। इसके अलावा संबंधित दुकान से उक्त शराब की बोतलों के सैंपल भी लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ने शर्त की जल्दबाजी में बिना पानी मिलाये शराब पी थी, इसलिए प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि इसी वजह से दिनेश की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि गिरीश अग्रवाल गोटू बंजारा और राधे बंजारा फिलहाल घटना के बाद से फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।