मध्य प्रदेशरीवा

Rewa news, नियमों की धज्जियां उड़ा रही बेलगाम हो चुकी इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड।

Rewa news, नियमों की धज्जियां उड़ा रही बेलगाम हो चुकी इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड।

सड़क पर मालवा जनता के लिए बनी आफ़त जल जीवन मिशन योजना के निर्माण कार्य मे की जा रही लापरवाही से जा सकती है राहगीरों की जान।

विराट वसुंधरा/ अनुज प्रताप सिंह
रीवा । जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर को स्वच्छ पेयजल दिए जाने का कार्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है जो जनता के लिए किसी आफत से कम नहीं है जिस तरह से बेलगाम हो चुकी कंपनी की व्यवस्था सड़क पर दिखाई दे रही है ऐसे में यह कहन गलत नहीं होगा कि किसी भी दिन सड़क पर पड़े मलवे से किसी राहगीर की जान भी जा सकती है आपको बता दें कि रीवा जिले में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कदैला समूह जल प्रदाय योजना का कार्य वर्ष 2019-20 में इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी द्वारा चालू किया गया था जो आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हो पाया है।

कंपनी द्वारा कराए गए घटिया कार्य के कारण आए दिन जगह-जगह राइजिंग में लीकेज की समस्या बनी रहती है ।जिसके कारण किसानों की फसल तो बर्बाद होती ही है साथ ही राह चलने वाले राहगीरों के जान पर भी बनी रहती है। ताजा मामला जनपद रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत मनकहरी के कंचनपुर गांव का है जहां पर कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री सड़क के किनारे तकरीबन 30 मीटर चौड़ी ट्रेच से खोदकर मलवा सड़क पर डाल दिया गया है जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी समस्याएं हो रही है आपको बता दें यह कंपनी नियमों की अनदेखी एवं मनमानी पूर्वक कार्य करने के लिए विख्यात हो चुकी है।

इनके द्वारा सड़क पर खुदाई से संबंधित सूचना बोर्ड इत्यादि नहीं लगाया जाता दिन में गड्ढा खोद के और गायब हो जाते हैं कई स्थानों पर तो महीनों से गड्ढे खुदे हुए हैं जिसके कारण किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना हो सकती है क्योंकि आने-जाने में कई लोगो के वहा पर गिरने से मामूली चोटें आई हैं गनीमत यह है कि ज्यादा चोट नहीं आई, इसमें जिला प्रशासन को इन बेलगाम अधिकारियों पर नकैल कसना चाहिए देखना है कि अब कब तक में होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button