MP News: बढ़ते हृदय रोगियों की संख्या पर चिंतित MP सरकार प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में होगी ईको कार्डियोग्राफी की सुविधा।
MP News: बढ़ते हृदय रोगियों की संख्या पर चिंतित MP सरकार प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में होगी ईको कार्डियोग्राफी की सुविधा।
उप मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रदेश की सभी अस्पतालों का होगा कायाकल्प जिला अस्पतालों में भी होंगे ह्रदय रोगियों के इलाज
भोपाल। जीवन शैली में बदलाव के कारण ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी संबंधी अन्य बीमारियों के रोगी बढ़ रहे हैं खासकर कोविड-19 संक्रमण के बाद तो ह्रदय रोगियों की संख्या बेतहाशा बढ़ चुकी है आए दिन प्रदेश भर के जिला अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में ह्रदय रोगियों की बीमारी की बढ़ती जा रही है हृदय रोगियों को तत्काल जांच और उपचार की सुविधा बहुत आवश्यक होती है, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश से लेकर सभी जिला स्तर के अधिकारियों तक मीटिंग करके अस्पतालों को सुविधाओं से लैस बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है कि बढ़ते रोगियों की संख्या खासकर हृदय रोगियों जिसके कारण लोगों को समय पर उपचार न मिलने से जान गंवानी पड़ती है उनकी जान बचायी जा सके इसके लिए प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग अति शीघ्र सभी जिला अस्पतालों में ईसीजी इकोकार्डियोग्राफी की सुविधा शुरू कराने की दिशा पर तेजी से काम कर रहे हैं।इसके लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
भोपाल के जेपी अस्पताल में हृदय रोगियों का होगा उपचार।
भोपाल स्थित जेपी अस्पताल को आदर्श कार्डियक केयर सेंटर बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और इस वर्ष अंत तक यहां हृदय के मरीजों को उपचार मिलना भी शुरू हो जाएगा जेपी अस्पताल में हृदय रोगियों को उपचार मिलने से एम्स और हमीदिया अस्पताल में हृदय के रोगियों का दबाव कम होगा। दूसरा यह कि दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है। जेपी अस्पताल शहर के बीच में है, इसलिए तत्काल उपचार मिल जाएगा। यहां ईकोकार्डियोग्राफी मशीन लगभग सात वर्ष पहले आ चुकी है, पर हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण मशीन ताले में कैद थी, देखा जाए तो लोगों को निजी अस्पतालों में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, वाल्व बदलना, पेसमेकर लगावाने में दो से ढाई लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
जिला अस्पतालों में इस तरह होगी सुविधाएं।
मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की मंशा अनुरूप मध्यप्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को सर्व सुविधा युक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग तेजी से काम कर रहा है माना जा रहा है कि इस वर्ष के अंत तक प्रदेश के कई जिला अस्पतालों में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, वाल्व बदलना, पेसमेकर लगाने की सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। इस वर्ष जिस तरह से नवंबर से जनवरी के बीच हृदय रोगियों की संख्या सामने आई है वह काफी चिंताजनक है ऐसे में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेंद्र शुक्ला प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए विभाग की अधिकारियों को निर्देशित किए हैं फिर चाहे अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं मशीनरी का क्रय करना हो या फिर चिकित्सीय और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने की बात हो इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग तेजी से कम कर रहा है।