MP News: Neet exam की तैयारी कर रहे छात्र ने तनाव के चलते खाया जहर उपचार के दौरान हुई मौत।

0

MP News: Neet exam की तैयारी कर रहे छात्र ने तनाव के चलते खाया जहर उपचार के दौरान हुई मौत।

डॉक्टर बनने का सपना संजोए माता-पिता बेटे को नीट परीक्षा की तैयारी करा रहे थे नीट परीक्षा काफी कठिन होती है लिहाजा तैयारी करने वाले छात्र कभी-कभी डिप्रेशन में आ जाते हैं और मानसिक तनाव के चलते ऐसा आत्मघाती कदम उठाते हैं कि जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आया है जहां नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने तनाव के चलते जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है घटना को लेकर बताया गया है कि छात्र नीट की परीक्षा को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था, उज्जैन के ताजपुर का रहने वाला छात्र नीट की पढ़ाई कर रहा था और परीक्षा पास करने के तनाव में उसने जहर खा लिया था,

जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बीती मंगलवार की रात छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया छात्र की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पंवासा थाना में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हर्षित नीट की तैयारी कर रहा था और परीक्षा पास करने को लेकर वह डिप्रेशन में चल रहा था। पुलिस ने परिजनों का बयान लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।

इस घटना को लेकर उज्जैन की पंवासा थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि ताजपुर निवासी हर्षित पिता प्रकाश मालवीय (19) नीट की तैयारी कर रहा था उसने मंगलवार की दोपहर में जहर खा लिया था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर आए थे जहां उपचार के दौरान मौत हो गई है।

 

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.