MP news, खाद्य पदार्थों में की मिलावट तो अब खैर नहीं मिलावटखोरों पर प्रशासन करेगा कड़ी कार्यवाही।
MP news, खाद्य पदार्थों में की मिलावट तो अब खैर नहीं मिलावटखोरों पर प्रशासन करेगा कड़ी कार्यवाही।
रीवा । मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्रीमती बीरा राणा ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि खाद्य पदार्थों के नियमित रूप से नमूने लेकर उनकी जांच करायें। दूध तथा दूध से बने हुये विभिन्न खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी के लिए इनके सेम्पल की नियमित जांच करायें। खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करें।
सभी कलेक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उनकी जांच की समीक्षा करें। सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी हर सप्ताह निर्धारित संख्या में सेम्पल लेकर उनकी जांच करायें। मिलावट करने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। सभी कमिश्नर खाद्य सुरक्षा अभियान की नियमित समीक्षा करें। जिलों में खाद्य सुरक्षा से संबंधित समिति की प्रत्येक तिमाही बैठक आयोजित कराकर उसमें लिये गये निर्णयों से अवगत करायें। खाद्य सुरक्षा अभियान की नियमित मानीटरिंग करें। खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलायें। आमजनता को सरल तरीके से खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने के उपायों की जानकारी दें।
कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवड़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।