MP news, शहडोल के SDM कार्यालय ब्यौहारी से वसूली के महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब, खोदा पहाड निकली चुहिया भी नहीं।
MP news, शहडोल के SDM कार्यालय ब्यौहारी से वसूली के महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब, खोदा पहाड निकली चुहिया भी नहीं।
SDM कार्यालय को खनिज विभाग ने 28 लाख 38 हजार 3 सौ वसूली के सौंपे गए जरूरी दस्तावेज हुए गायब।
शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील मे बहुचर्चित खनिज घोटालो मे रायल्टी चोरी के मामले मे खनिज विभाग शहडोल ने ब्यौहारी के SDM वा तहसील कार्यालय को लगभग 48 लाख रुपये वसूली करने के दस्तावेज 6 साल पहले सौपे थे जिसमे अपने आदेश दिनाक 10/08/017 को जारी आदेश में क्रमशः कौशलेन्द्र पिता यादवेन्द्र सिह भन्नी 1लाख 41हजार,7 सौ 50 रुपये, शैलेन्द्र सिह पिता राघवेन्द्र सिह, कौशलेन्द्र सिह पिता यादवेन्द्र सिह निवाशी भन्नी,3 लाख 84 हजार, राजकुमार सिह पिता राघव प्रताप सिंह संन्तोष सिह पिता राजकुमार सिह निवासी भन्नी 81हजार 9 सौ, राजन उर्फ क्रष्णकुमार पिता गंगाप्रसाद गुप्ता मौजूदा अध्यक्ष नगर परिषद ब्यौहारी,11लाख 5 हजार, रोहिणी प्रसाद पिता हनुमान तिवारी अजीत सिंह पिता यादवेन्द्र सिह सा 0 भन्नी 56 हजार, पंजाब सिह पिता हनुमानदीन सिह गोड 1 लाख 39 हजार 6 सौ 50, शैलेन्द्र सिह पिता यादवेन्द्र सिह भन्नी 9 लाख 30 हजार, कुल राशि 28 लाख 38 हजार 3 सौ रुपए की वसूली निकाली जाकर संबंधी से वसूली के दस्तावेज सौपे गऐ थे विभागीय सूत्रो का कहना है कि 6 साल पहले सौपे गऐ दस्तावेज के अनुशार संम्बंन्धीजनो को नोटिस जारी कर वसूली हेतु प्रक्रिया भी शुरू की गई थी।
पुलिस के आवेदन से हुआ खुलासा।
ब्यौहारी तहसील के पटवारी हल्का भन्नी भमरहा की एक मात्र ग्राम पंचायत लगभग 2 दर्जन से अधिक संचालित क्रशरो से गिट्टी बनाने के पत्थर उपलब्ध कराने के एवज मे इतनी बडी राशि की रायल्टी चोरी की वसूली अधिरोपित कर दस्तावेज सौपे गऐ थे लेकिन वसूली के संम्बंन्ध मे सूचना अधिकार के तहत चाही गई जानकारी मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी एवं तहसीलदार कार्यालय ब्यौहारी द्वारा 13 फरवरी 2024 को प्रदान जानकारी वाली है। जिसमें कहा गया है। कि दस्तावेज ही कोई उपलब्ध नही , जब 2017 -18 में विधिवत प्रकरण दर्ज किये जाकर वसूली प्रक्रिया शुरू की गई थीं।
इनका कहना है।
घटना की मुझे अभी जानकारी नहीं थी सारी जानकारी मुझे मेरे वाट्सएप पर भेजिये मैं दिखवाती हूँ।
श्री मती वंदना वैद्य
कलेक्टर शहडोल।