MP news, रीवा महापौर से हुई अभद्रता महापौर के लोगों और टोल कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट घटना का CCTV फुटेज हुआ वायरल।

0

MP news, रीवा महापौर से हुई अभद्रता महापौर के लोगों और टोल कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट घटना का CCTV फुटेज हुआ वायरल।

रीवा महापौर के साथ टोल नाका में हुई गुण्डागर्दी देख भाजपा नेता राहुल गौतम को लोगों ने किया याद।

रीवा महापौर की मौजूदगी में रामपुर बघेलान स्थित टोल कर्मियों को अभद्रता व गाली-गलौज करना भारी पड़ गया है अब टोल कर्मियों द्वारा किए गए मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें रामपुर बाघेलान-टोला प्लाजा में तैनात कर्मियों की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है टोल नाकों की दादागिरी इस कदर हावी हो गई है कि जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों से अभद्रता,गाली गलौज दादागिरी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं रीवा महापौर के साथ हुई घटना टोल प्लाजा कर्मचारियों की खुद की सोच थी या फिर किसी अन्य के इशारे पर इस तरह से अपमानजनक अमर्यादित घटना को अंजाम दिया गया है यह पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा।

ऐसे हुई घटना।

घटना के बारे में बताया गया है की बेला अमरपाटन नेशनल हाईवे नं 30 ग्राम ओढ़की स्थित टोल प्लाजा की घटना है जहां रीवा से मैहर जा रहे रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा और उसके साथियों के साथ टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा अभद्रता व गाली गलौज और मारपीट की गई है वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल नाका में महापौर की गाड़ी खड़ी है कुछ लोग गाड़ी से उतरकर तोड़ना का कर्मियों से बातचीत करते हैं और इस दौरान मारपीट शुरू हो जाती है इसके बाद गाड़ी से उतरकर महापौर पहुंचते हैं और बीच बचाव करते हैं गनीमत रही कि अजय मिश्रा बाबा ने लोगों को शांत कराया नहीं तो टोल कर्मचारियों द्वारा पता नहीं और क्या-क्या किया जाता।

इस घटना ने राहुल गौतम की दिलाई याद।

टोल कर्मियों की गुंडागर्दी आए दिन सामने आती रहती है बीते वर्ष एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जिसमें रीवा भाजपा के उपाध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र राहुल गौतम ने टोल कर्मियों को बड़ा डोज दिया था उस घटना को भले ही असभ्यता से जोड़ा गया हो लेकिन जब जब पानी सर से ऊपर जाता है तो बचने के लिए हाथ पांव चलाना ही पड़ता है लोग कह रहे हैं कि राहुल गौतम ने जो किया था वही सही था टोल नाका वाले वही भाषा समझते हैं जिस भाषा में राहुल गौतम ने जबाव दिया था। हालांकि अजय मिश्रा बाबा के साथ हुई घटना को लेकर भी लोग कह रहे हैं की उनके साथ बैठे लोगों को अगर अजय मिश्रा बाबा शांत नहीं कराते तो बड़ी घटना भी हो सकती थी
क्योंकि रीवा महापौर के साथ मौजूद अंगरक्षकों ने टोल नाका कर्मचारियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर चुके थे जिन्हें महापौर ने पहुंचकर रोक दिया था।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.