मध्य प्रदेश

MP news, BJP नेताओं ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, SP हटाओ जिला बचाओ के नारों से गुंजायमान हुआ एसपी कार्यालय।

MP news, BJP नेताओं ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, SP हटाओ जिला बचाओ के नारों से गुंजायमान हुआ एसपी कार्यालय।

मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर अब सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ही मोर्चा खोल दिया है
देखने को मिला कि सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्तिथ चंद्रा पार्क से “एस.पी.हटाओ सागर बचाओ” के नारों के साथ पैदल मार्च करते पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद नहीं थे तब भाजपा नेताओं ने कार्यालय के सामने बैठकर जिले की कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसपी कार्यालय में ताला बंदी की तैयारी कर रहे थे तभी जिले के पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचे। पुलिस अधीक्षक के सामने ही भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने “एस.पी.हटाओ सागर बचाओ” का नारा बुलंद करते हुए अवैध वसूली और अपराधियों को संरक्षण देने सहित कई गंभीर आरोप लगाने लगे।

यह है मामला।

धरना प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं ने पुलिस द्वारा दलित पार्षद धर्मेंद्र खटीक और दलित नेता विशाल खटीक के घर पहुंचकर परिजनों से की गई अभद्रता व अपराधियों की तरह किए गए वार्ताव की घोर भर्त्सना करते हुए कहा की बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान हुए घटना क्रम में एक पक्षीय कार्यवाही न्याय संगत नहीं थी इसलिए मामले की पुनःजांच कराई जाए व दर्ज हुआ मामला वापिस लिया जाए।

क्या कहते हैं प्रदर्शनकारी नेता।

प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों द्वारा सागर पुलिस की निष्क्रियता और लचर कानून व्यवस्था से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया वरिष्ठ पार्षद नरेश यादव ने तिली वार्ड पार्षद के साथ हुई घटना पर कोई कार्यवाही न होने पर आपत्ति दर्ज कराई वहीं चंद्रशेखर वार्ड पार्षद मेघा दुबे ने वार्ड में जिलाबदर अपराधी के वार्ड में खुलेआम शराब खोरी और गुंडागर्दी की शिकायत पर आज तक कार्यवाही न होने पर आपत्ति जताई भाजपा नेता श्याम तिवारी ने कहा सागर ध्वस्त पुलिस व्यवस्था के कारण अपराध का ग्राफ बढ़ा है।

महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने कहा पुलिस को सामंजस्य बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा की पुलिसकर्मियों को अपराधियों और आमजनों के साथ बर्ताव में फर्क रखना चाहिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने कहा की पुलिस अपराधियों से साठगांठ के साथ काम करती है और नेताओं व आमजनों के फोन भी नही उठाती मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी ने घटना क्रम में अभिलंब कार्यवाही न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन ने ट्रैफिक पुलिस की लापरवाहियों की जानकारी दी साथ ही नेताओं ने ट्रैफिक डी.एस.पी.अखिलेश तिवारी के दुर्व्यवहार की शिकायत की जिसके बाद उपस्थित ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली बंद करो के नारे लगाए। वही अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों ने जगह जगह अवैध शराब विक्रय,शराब खोरी जैसे सट्टा जुआ जैसे विषयों को पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पक्ष रखते हुए कहा की वीडियो के आधार कर कार्यवाही हुई हैं अन्य साक्ष्य जुटाकर मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे।

इन नेताओं की रही मौजूदगी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री राहुल नामदेव सभापति विनोद तिवारी,रूपेश यादव,सोमेश जड़ियां पार्षद शैलेंद्र ठाकुर गोलू कोरी,देवेंद्र अहिरवार,याकृति जाडिया,सूरज घोसी रीतेश तिवारी कैलाश चौरसिया,रानी चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार,डब्बू साहू, कन्हई पटेल,गोलू जैन शैलेश जैन अमन चौरसिया पराग बजाज,नितिन बंटी शर्मा, प्रासुक जैन अर्पित पांडे,दशरथ मालवीय,,राहुल केशरवानी राहुल वैद्य निखिल अहिरवार,गोपी पंथी,रामेश्वर नेमा, राकेश लारिया, अमित बैशाखिया अभिषेक अग्रवाल गरीब दास जाटव नीरज करोसिया राहुल खटीक कुलदीप खटीक नितिन साहू,कमल चौरसिया जय सोनी अंशुल परिहार रविंद्र लारा,चेतराम अहिवार,सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button