MP news, शादी का खुला आफर आटो रिक्शा में पोस्टर लगाकर दिलवाली दुल्हनिया खोज रहा युवक।
ब्यूरो रिपोर्टFebruary 18, 2024Last Updated: February 18, 2024
2 minutes read
MP news, शादी का खुला आफर आटो रिक्शा में पोस्टर लगाकर दिलवाली दुल्हनिया खोज रहा युवक।
अजब मध्य प्रदेश में गजब के लोग देखने को मिलते हैं कहीं लोग खुद को चर्चित करने के लिए सोशल मीडिया में तरह-तरह से पोस्ट करके ख्याति प्राप्त करना चाहते हैं ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले में देखा गया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में होने लगी है यह चर्चा प्रसिद्धि पाने के लिए नहीं बल्कि दिलवाली दुल्हनिया खोजने के लिए युवक ने जो तरीका अपनाया है उसको लेकर चर्चा हो रही है देखा जाए तो नाते रिश्तेदारी जान पहचान के लोगों के द्वारा शादी विवाह के रिश्ते तय किए जाते हैं इसके अलावा शादी के लिए लड़का–लड़की खोजने के तरीको में मैरिज ब्यूरो सोशल साइट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन यहां कुछ अलग ही अंदाज में युवक अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर को देखें तो युवक ई रिक्शा में एक पोस्टर लगाकर अपना पूरा बायोडाटा सार्वजनिक किया है और शादी के लिए खुला ऑफर देते हुए दुल्हन को खोज रहा है युवक ने जाति बंधन से मुक्त होने का भी ऑफर दिया है।
शादी करने के लिए ई-रिक्शा में पोस्टर लगाकर दुल्हनिया ढूंढने वाला युवक मध्यप्रदेश के दमोह जिले के बजरिया निवासी बताया गया है युवक का नाम दीपेंद्र राठौर है और उम्र 30 साल है युवक की शादी के लिए कोई रिश्ता नहीं आ रहा है इसलिए युवक की चाहत है कि उसके भाई-बहन की तरह ही उसकी भी शादी हो जाए दुल्हन खोजने के लिए उसने जो नायाब तरीका खोज निकाला है अब उसे तरीके की चर्चा सोशल मीडिया में जमकर हो रही है उसने अपने ई रिक्शा पर वैवाहिक परिचय का वकायदा पोस्टर लगाया है अपना पूरा बायोडाटा दिया है इसके साथ ही जाति और धर्म का कोई बंधन नहीं है यह भी स्पष्ट लिखा गया है।
युवक दीपेंद्र राठौड़ का मानना है कि किसी भी जाति धर्म से कोई भी लड़की का रिश्ता अगर उसके पास आता है तो वह उससे शादी कर लेगा और अपनी दुल्हन को हमेशा खुश रखेगा शादी के लिए कोई रिश्ता नहीं मिला तो अब खुद अपने लिए दुल्हन खोजने के लिए नायाब तरीका अपनाया है जो इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टFebruary 18, 2024Last Updated: February 18, 2024