मैहर जिले के 8 गांव के स्कूल, और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज से तीन दिनों तक बंद रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश।

मैहर जिले के 8 गांव के स्कूल, और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज से तीन दिनों तक बंद रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश।
कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने मैहर जिले की तहसील मैहर अंतर्गत फीवर विथ रैशेस से प्रभावित 3 ग्रामों बुढ़ागर, सेमरा एवं खेरवासानी तथा इनसे लगे 5 ग्रामों मोहनिया, डूडी, यदुवीरनगर, मतवारा एवं घुनवारा में बीमारी से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये इन ग्रामों में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 19 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक कुल 3 दिवस का आपातकालीन अवकाश घोषित किया है।
फीवर विथ रैशेस से प्रभावित 3 ग्रामों बुढ़ागर, सेमरा एवं खेरवासानी तथा इनसे लगे 5 ग्रामों मोहनिया, डूडी, यदुवीरनगर, मतवारा एवं घुनवारा में बीमारी से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन सभी ग्रामों की सीमा में ऐसा कोई आयोजन कार्यक्रम करने की मनाही की गई है जिसमें बच्चे एकत्रित हों।
संक्रमण बीमारी से बचाव के लिए जहां बच्चों को अवकाश दिया गया है तो वहीं समस्त ग्रामों के सभी प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व आंगनबाड़ी केन्द्रों के कर्मचारी संस्था में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं यह कार्रवाई कलेक्टर मैहर ने सर्विलांस टीम और सीएमएचओ के प्रतिवेदन अनुसार की हैं।