MP news, नए वाहन खरीदने वालों को MP सरकार देने जा रही 50% छूट कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला।
MP news, नए वाहन खरीदने वालों को MP सरकार देने जा रही 50% छूट कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला।
बीते दिन भोपाल में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अध्यक्षता की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों में उज्जैन में आयोजित होने जा रहे विक्र महोत्सव व्यापार मेला 2024 में नए वाहनों की खरीदी पर छूट देने का निर्णय लिया गया है कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि अब ग्वालियर व्यापार मेले की तर्ज पर ही उज्जैन में भी विक्रम उत्सव व्यापार मेला 2024 में वाहनों की खरीद पर उपभोक्ताओं को छूट दी जाएगी बैठक में फैसला लिया गया की गैर परिवहन नो तथा हल्के परिवहन नो के विक्रय पर जीवनकाल मोटर यान कर की दर में 50% की छूट दी जाएगी।
इसके साथ ही वाहनों की खरीदी पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन से स्थाई पंजीयन करने में भी छूट देने का निर्णय लिया गया है। वाहन विक्रेताओं जो बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल व्यवसायी होंगे उन्हें क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन में व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने तथा मेला प्रांगण में अपनी दुकानें लगाने के बाद वाहन बेचने की अनुमति होगी।
कैबिनेट बैठक में इंदौर-उज्जैन 4-लेन मार्ग को 6-लेन मय पेव्हड शोल्डर में विकसित करने की स्वीकृति दी गई हैं। इसकी लम्बाई 45.475 किमी है। योजना के अंतर्गत 1692 करोड़ रुपये लागत से 45.475 किमी के इंदौर-उज्जैन 4 लेन मार्ग को 6 लेन मय पेव्हड शोल्डर में हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल के अंतर्गत बनाये जाने की स्वीकृति दी गई इसके अलावा खंडवा जिले की तहसील खालवा के ग्राम रोशनी के समीप घोड़ापछाड़ नदी पर आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना सैच्य क्षेत्र 6703 हेक्टेयर रबी के लिए 224 करोड़ 46 लाख रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। भू-अर्जन के विशेष पैकेज, सिचाईं क्षेत्र में 1703 एकड़ की वृद्धि, निर्माण लागत में वृद्धि आदि से लागत में 59 करोड़ 38 लाख रूपये की वृद्धि की गई है। पुनरीक्षित परियोजना के लिये 224 करोड़ 46 लाख रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई हैं।