Rewa news, एक अनार तीन बीमार भूमिपूजन के चक्कर और श्रेय लेने की बलि चढ़ रही सांसद और विधायक निधि।

0

Rewa news, एक अनार तीन बीमार भूमिपूजन के चक्कर और श्रेय लेने की बलि चढ़ रही सांसद और विधायक निधि।

राज्यसभा सांसद पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के द्वारा भूमिपूजन करने की प्रतिस्पर्धा के चलते अधर में लटका 10 लाख का निर्माण कार्य।

महेंद्र तिवारी मंनगवा,
रीवा जिले के तहसील मनगवां न्यायालय में टीन शेड निर्माण कार्य के लिए भाजपा नेता पूर्व विधायक पंचू लाल प्रजापति ने पांच लाख रुपए दिए थे इतनी ही राशि राज्यसभा सांसद कांग्रेस नेता राजमणि पटेल ने स्वीकृत किए थे श्री पटेल एवं श्री प्रजापति दोनों नेता भूमि पूजन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना लिए हैं भाजपा कांग्रेस भूमि पूजन के लिए अपनी अपनी प्रतिष्ठा मानकर अधिकारियों के ऊपर दबाव बना रही है तो वहीं अब इस भूमिपूजन मैदान में वर्तमान विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति भी कूद पड़े है तीन नेताओं के श्रेय लेने की खींचतान में स्थानीय प्रशासन परेशान हैं कि करें तो करें क्या अब स्थिति यह बन चुकी है कि अधिकारी कार्यपालन यंत्री एवं नगरी निकाय के अध्यक्ष उपाध्यक्ष इन दोनों नेताओं को किनारे करते हुए स्वयं भूमि पूजन करने का निर्णय लिये है लिहाजा इस मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद पटेल एवं पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति के आपसी सहमति बनने के कारण निकाय के अध्यक्ष उपाध्यक्ष वर्तमान विधायक नरेंद्र प्रजापति से भी किनारा काटते हुए भूमि पूजन अध्यक्ष बुटला बंसल से कराए जाने के संबंध में सहमति बनी है किंतु इस मामले में ₹5लाख रुपए का निर्माण कर नगरी निकाय एवं इतनी ही स्वीकृत राशि का निर्माण कार्य आर ई एस विभाग के माध्यम से अलग-अलग तरीके से होना है लिहाजा तहसील परिसर में हो रहे निर्माण कार्य के भूमि पूजन के मामले में पूर्व विधायक प्रजापति एवं पूर्व राज्यसभा सांसद पटेल के बीच में आपसी स्पर्धा की लड़ाई के चलते जल्द ही निकाय अध्यक्ष भूमि पूजन करें करेंगी किंतु अभी विवाद थमने को नाम नहीं ले रहा है इस मामले में वर्तमान विधायक का भी हस्तक्षेप है उनका कहना यह है कि वर्तमान विधायक जो है वही संबंधित कार्यों का भूमि पूजन करेगा यह गाइड लाइन है अब देखना यह है कि भूमि पूजन के मामले में उलझे सीएमओ और कार्यपालन यंत्री क्या निर्णय लेते हैं।

इनका कहना है।

सांसद निधि से तहसील परिसर में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए सेट निर्माण के लिए पांच लाख रुपए स्वीकृत किए थे भूमि पूजन का अधिकार स्वीकृत करने वाले का होता है
राजमणि पटेल
राज्यसभा सांसद

विधायक निधि से अधिवक्ताओं को बैठने के लिए सेड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किया गया है भूमि पूजन का अधिकार सौगात दिलाने वाले का पहला अधिकार है
पंचू लाल पूर्व विधायक
मंनगवा

राज्य शासन के माध्यम से अधिवक्ताओं को बैठने के लिए राशि स्वीकृत हुई है जो वर्तमान विधायक है उसी को भूमि पूजन किया जाने के संबंध में शासन की गाइड लाइन है
नरेंद्र प्रजापति
विधायक
मंनगवा

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.