Satna news, नगर परिषद रामनगर अध्यक्ष श्रीमती दीपा दीपू मिश्रा के साथ वरिष्ठ पत्रकार रामानंद शुक्ला की चाय पर चर्चा।
ब्यूरो रिपोर्टFebruary 20, 2024Last Updated: February 20, 2024
1 minute read
Satna news, नगर परिषद रामनगर अध्यक्ष श्रीमती दीपा दीपू मिश्रा के साथ वरिष्ठ पत्रकार रामानंद शुक्ला की चाय पर चर्चा।
कई नवाचारों पर होगा शीघ्र अमल , लापरवाह कर्मचारियों की तनख्वाह रोके जाने के निर्देश।
विगत दिवस रामनगर नगर परिषद में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दीपा मिश्रा के साथ विराट वसुंधरा दैनिक समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक रामानंद शुक्ला ने चाय पर चर्चा के दौरान संवाद स्थापित किया और नगर परिषद क्षेत्राधिकार में विकास कार्यों भ्रष्टाचार और लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के मुद्दों पर पत्रकार द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष से सवाल किए गए नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा सवालों का जवाब देते हुए बताया गया कि कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराई जाएगी और बिना गुणवत्ता जांच और मूल्यांकन के किसी भी ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा।
नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा ने नगर परिषद में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराए बगैर किसी का भी भुगतान नहीं होगा। इसके साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ मूल्यांकन भी कराया जाएगा तब जाकर भुगतान पूर्ण किया जाएगा, यदि कार्य गुणवत्ता विहीन मिला तो कार्यवाही के साथ-साथ ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड और उस पर विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही के लिए लेख किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लापरवाह कर्मचारियों पर भी नकेल कशी जाएगी, कई कई दिनों तक कार्य पर ना आने वाले कर्मचारी की वेतन रोके जाने की कार्यवाही की जा रही है, हर कर्मचारी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना होगा, लापरवाह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजी जा रही है। कस्बा रामनगर की साफ सफाई एवं पानी तथा बिजली की निर्वाध आपूर्ति हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, शहर की स्ट्रीट लाइट शीघ्र ही पूरी तरह सुधार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं एवं अग्निशमन यंत्र तथा अन्य सेवा यंत्रों वाहनों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। उन्होंने सभी जागरूक नागरिकों से अनुरोध किया कि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में जहां भी कमी आए अनुरोध है परिषद को शीघ्र सूचित करें।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टFebruary 20, 2024Last Updated: February 20, 2024