रीवा : गोविन्दगढ पुलिस ने ऑनलाइन सटोरियो पर कार्यवाही करते हुए कार एवं मोबाइल जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0

रीवा : गोविन्दगढ पुलिस ने ऑनलाइन सटोरियो पर कार्यवाही करते हुए कार एवं मोबाइल जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

( मनोज सिंह : क्राईम संवाददाता रीवा )

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) रीवा श्रीमति हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में उप निरी.शिवा अग्रवाल के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन app के माध्यम से सट्टा खिला रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 50 लाख की रक़म बैंक खातों में Freez एवं कार ,मोबाइल सहित 20 लाख की सामग्री जप्त की है,
मामले कि जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि दिनाँक 20/2/24 को विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी की अवनीश द्विवेदी एवं उसके दो साथी गोविन्दगढ तलाब के पास आम के पेड़ के नीचे ऑनलाइन app ke माध्यम से सट्टा खिला रहे है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दबिश दी गई तो घटनास्थल पर ऑनलाइन opp के माध्यम सट्टा खिला रहे आरोपी अवनीश द्विवेदी पिता नरेंद्र द्विवेदी नि.बांसा को पकडा गया जिसके मोबाइल में सट्टे का लंबा कारोबार मिला ,
बैंक खातों की जानकारी लेने पर कब्जे से लगभग 50 लाख की रक़म बैंक खातों में freez की गई एवं 20 लाख रुपए तक कार व मोबाइल जप्त किया गया,
कार्यवाई के दौरान मौके से दो आरोपी फरार होने में सफल हो गए है, उपरोक्त के विरुध्द अपराध 28/24 धारा 4(क) सट्टा एक्ट ,34 ताहि का कायम किया गया है,

गिरफ्तार आरोपी का नाम अवनीश द्विवेदी / पिता नरेंद्र द्विवेदी उम्र 25 वर्ष निवासी बांसा देवीन टोला थाना गोविंदगढ़ है,
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मशरूका 50 लाख रुपए के freez अकाउंट एवं 20 लाख रुपए की सामग्री कार मोबाइल जप्त कर ली है,

कार्यवाही करने वाली टीम में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी उप निरी.शिवा अग्रवाल, उप.निरी. दलजीत सिंह, आर.राहुल पाण्डेय, आर.उपेन्द्र सिंह, आर. दिवाकर तिवारी ,आर. कौशलेंद्र सिंह परिहार ,सै. सुधाकर मिश्रा शामिल रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.