1लाख.20 हजार रुपये रिश्‍वत लेने वाली महिला आबकारी अधिकारी का उमरिया से सागर और फिर ग्वालियर हुआ स्थानान्तरण।

0

1लाख.20 हजार रुपये रिश्‍वत लेने वाली महिला आबकारी अधिकारी का उमरिया से सागर और फिर ग्वालियर हुआ स्थानान्तरण।

उमरिया। कांग्रेस नेता प्रदेश प्रवक्ता मिथुन सिंह ने भाजपा पर रिनी गुप्ता जैसे भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का लगाया था आरोप।उमरिया जिले में पदस्थ रहते आबकारी विभाग की अधिकारी रीना गुप्ता का स्थानांतरण उमरिया जिला से सागर जिला और अब ग्वालियर जिला कर दिया गया है। रिनी गुप्ता के खिलाफ 1,लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ी गई आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता का उमरिया से सागर उड़नदश्ता में किया गया स्थानान्तरण और फिर एक ही दिन में संसोधित करके उन्हें आबकारी आयुक्त ग्वालियर कार्यालय में पदस्थ कर दिया गया है। एक सितम्बर को उनका स्थानान्तरण आबकारी उपायुक्त सागर के उड़नदश्ता में सागर किया गया था।
रिनी गुप्ता का स्थानान्तरण आरपी श्रीवास्तव उप सचिव मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया था। आदेश में स्थानान्तरण की वजह उनका रिश्वत लेते पकड़े जाने की बात बतायी गयी थी। अब तीन सितम्बर रविवार को एक नया आदेश जारी किया गया और इस आदेश में रिनी गुप्ता का सागर किया गया स्थानान्तरण के आदेश को संशोधित करते हुए उन्हें आबकारी आयुक्त ग्वालियर कार्यालय में पदस्थ किया गया है। संशोधित आदेश भी आरपी श्रीवास्तव उप सचिव मध्य प्रदेश शासन वाणिज्य विभाग ने जारी किया है।
आपको बता दें कि उमरिया जिला आबकारी अधिकारी रही रिनी गुप्ता पिछले महीने की 29 तारीख को उमरिया जिला मुख्यालय के अपने कार्यालय में एक लाख बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ी गई थी। इस मामले में जानकारी देते हुए ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक ने बताया था कि आबकारी अधिकारी के पास से रूपये जब्त किए गए हैं और आवश्यक कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त रीवा की टीम ने यह कार्रवाई आबकारी अधिकारी कार्यालय के उनके कक्ष में की थी। इस मामले में निपेंद्र सिंह पिता नारेंद्र सिंह, निवासी ग्राम एवं थाना अमलाई, तहसील बुढार, जिला शहडोल मध्य प्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई थी।
रिश्वत लेते लोकायुक्त के हाथों धरी गई जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को निलंबित करने या कोई सजा देने के स्थान पर स्थानान्तरण संभागीय उड़नदश्ता सागर में किए जाने पर और अब ग्वालियर के लिए संशोधित आदेश जारी किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश स्तर पर इस मामले को मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मिथुन सिंह ने भाजपा पर रिनी गुप्ता जैसे भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगा दिया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.