MP news, शिक्षा विभाग का बाबू शिक्षक को ज्वाइन करवाने के एवज में 20 हजार ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा।
MP news, शिक्षा विभाग का बाबू शिक्षक को ज्वाइन करवाने के एवज में 20 हजार ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा।
मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ चुका है कि लोकायुक्त द्वारा आए दिन भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है राजस्व विभाग में तो लोकायुक्त कार्यवाही की लाइन लग चुकी है इसके साथ ही शिक्षा विभाग भी इससे नहीं बचा है जहां जमकर रिश्वत ली जाती है ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सामने आया है जहां एक शिक्षक को ज्वाइन कराने के एवज में रिश्वत डीईओ कार्यालय का बाबू रिश्वत ले रहा था जिसे आज बुधवार शाम लोकायुक्त ने 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है भ्रष्ट बाबू के खिलाफ सागर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए
शिक्षा विभाग के बाबू महेश साहू को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीन पदस्थ व फरियादी शिक्षक किशोर सिंह राजपूत की पदोन्नति हुई थी। उन्हें हाई स्कूल मेरासन में भेजा गया था। करीब एक माह डियूटी करने के बाद पुनः उन्हें पहले वाले विद्यालय घाट सिमरिया भेज दिया गया। यहां प्राचार्य ने उन्हें दोबारा ज्वाइन कराने से इंकार कर दिया। उन्हें प्राचार्य द्वारा बताया गया कि आपका उच्च पद पर प्रभार हुआ है, वहीं जाकर ज्वाइन करें।
घटना को लेकर बताया गया है कि फरियादी शिक्षक किशोर सिंह राजपूत जब ज्वाइनिंग करने DEO कार्यालय पहुंचे और आवेदन लगाया तो वहां पदस्थ बाबू ने पहले तो शिक्षक को यहां वहां काफी घुमाया और जब शिक्षक किशोर सिंह राजपूत परेशान हो गए तो उन्होंने बाबू से बात की तब शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू महेंद्र साहू ने किशोर सिंह राजपूत से ₹20000 रिश्वत की मांग करते हुए ज्वाइन करने का आश्वासन दिया।
शिक्षक ने बाबू द्वारा मांगी गई रिश्वत की रकम को देने का आश्वासन देकर चला गया और फिर लोकायुक्त सागर पहुंचकर भ्रष्ट बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी शिक्षक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम सागर की स्पेशल टीम ने बुधवार शाम को पन्ना जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (डीईओ) में पदस्थ बाबू को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया मौके पर ली गई रिश्वत के रंग लगे नोट बाबू की जेब से निकले, हाथ धोने पर हांथ भी रंगे गए।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार शिकायत के बाद बुधवार को रिश्वतखोर को ट्रैप करने का प्लान बनाया गया। शिक्षक को रंग लगे नोट लेकर महेश साहू को देने के लिए भेजा गया था। शिक्षक ने जैसे ही उसे रिश्वत की रकम दी और ईशारा किया तो टीम ने भ्रष्ट बाबू को धर दबोचा और रिश्वत के रूपए उसके पास से बरामद किए गए। बता दें कि शिक्षा विभाग में इसके पहले भी लोकायुक्त पुलिस कर्मचारियों को ट्रेप कर चुकी है।
बताया गया कि बाबू एक शिक्षक के प्रमोशन के बाद पोस्टिंग और ज्वाइनिंग को लेकर परेशान कर रहा था। ज्वाइन कराने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।