मध्य प्रदेशरीवा

Rewa news, औद्योगिक विकास की राह पर चल पड़ा रीवा, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल सहित अधिकारियों ने चयनित भूमियों का किया निरीक्षण।

Rewa news, औद्योगिक विकास की राह पर चल पड़ा रीवा, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल सहित अधिकारियों ने चयनित भूमियों का किया निरीक्षण।

रीवा। रीवा जिले में इस समय विकास की गति ने रफ्तार पकड़ ली है वैसे तो विगत 15 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में काफी विकास कार्य हुए हैं और रीवा जिला इन्हीं विकास कार्यों के कारण समृद्ध भी हुआ है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार में रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अब विकास की रफ्तार बढ़ गई है रीवा जिला विकास के हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की दिशा पर चल पड़ा है सिंचाई परियोजनाएं एक तरफ जहां रीवा जिले की विकास में सबसे अहम कड़ी है तो वहीं दूसरी तरफ अब युवाओं को रोजगार की भी आवश्यकता है ऐसे में रीवा जिला औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान कुछ वर्षों में बना लेगा जिससे रीवा जिले का विकास तो होगा ही साथ ही युवाओं को रोजगार भी मुहैया होगा बीते दिन औद्योगिक केन्द्र विकास निगम द्वारा रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के डभौरा अंचल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामों में रिक्त जमीनों का चिन्हांकन किया गया है इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने डभौरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान चिन्हांकित भूमियों का निरीक्षण किया।

यहां किया गया भूमियों को चिन्हित।

डभौरा अंचल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामों में रिक्त जमीनों का चिन्हांकन किया गया कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने डभौरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान चिन्हांकित भूमियों का निरीक्षण किया जिसमें घूमन कला, डभौरा, मडरौड तथा कोटा में रिक्त भूमि के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करायें ताकि यहां अधोसंरचना की प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति कराई जा सके। उन्होंने कहा कि रिक्त भू-भाग में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से औद्योगिक इकाइयाँ खुलेंगी और निवेश आयेगा जिससे क्षेत्र का विकास होगा तथा रोजगार की भी उपलब्धता होगी।

इनका कहना है।

रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा कहा गया कि डभौरा क्षेत्र प्रयागराज से सीधे जुड़ेगा तथा रेलवे की भी कनेक्टिटी है जिससे उद्योग स्थापना में मदद मिलेगी। उन्होंने राजस्व विभाग एवं औद्योगिक केन्द्र विकास निगम को समन्वय बनाकर सभी औपचारिकताओं की पूर्ति करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सिरमौर जनपद अन्तर्गत ग्राम रूझौही में रिक्त भू-भाग में ग्रीन एनर्जी उद्योग अथवा सोलर पार्क अथवा उद्योग स्थापना की बात कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, एसडीएम रामनिवास सिकरवार, क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीआईडीसी यूके तिवारी, केके गर्ग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button