मध्य प्रदेशरीवा

MP NEWS : प्रदेश की 397 नगरीय निकायों की सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में सिरमौर नगर परिषद 12वीं बार रीवा संभाग में आया प्रथम स्थान…

रीवा : प्रदेश की 397 नगरीय निकायों की सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में नगर परिषद सिरमौर 12वीं बार रीवा संभाग में आया प्रथम स्थान…

मनोज सिंह : ब्यूरो चीफ रीवा

रीवा : संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा सीएम हेल्प लाइन की माह जनवरी 2024 की ग्रेडिंग 21 फरवरी को जारी कर दी गई है,
प्रदेश की 397 नगर पालिका/ नगर परिषदों में नगर परिषद सिरमौर को प्रदेश में 12वा एवम रीवा संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है,

सिरमौर नगर लगातार 12वी बार रीवा संभाग में आया प्रथम..

रीवा, सीधी,सतना, मऊगंज सहित शहडोल संभाग में नगर परिषद सिरमौर द्वारा CM हेल्प लाइन 181 में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण में 100 प्रतिशत अंको के साथ लगातार 12 वी बार रीवा संभाग में प्रथम स्थान मिला है,
जनसंपर्क प्रभारी अश्वनी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजना सीएम हेल्प लाइन की माह जनवरी 2024 की 21 फरवरी 24 को जारी ग्रेडिंग में प्रदेश की 397 नगरीय निकायो में नप सिरमौर को प्रदेश में 12वा स्थान मिला है, जबकि रीवा के रीवा,सतना,सीधी, मऊगंज,मैहर जिले में प्रथम स्थान मिला है,

प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश ने भी दी बधाई..

सीएम हेल्पलाइन में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लगातार संभाग में 100प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ प्रदेश में 12 स्थान पाने करने पर वीसी के माध्यम से प्रमुख सचिव महोदय नगरीय प्रशासन द्वारा डॉ. एस बी सिद्दीकी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सिरमौर को बधाई दिया है,
डॉ. सिद्दीकी ने इस उपलब्धि के अवसर पर, प्रमुख सचिव, आयुक्त महोदय, नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह , रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रीवा संभाग आर. पी. सोनी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला रीवा आर. के. सिन्हा का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि.. इनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में नगर परिषद सिरमौर को सी एम हेल्प लाइन की ग्रेडिंग में प्रदेश की 397 नगरीय निकायों में 12 वा एवम संभाग में 12 वी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है,
डां. एस बी सिद्दीकी ने नगर परिषद सिरमौर में पदस्थ अपने सभी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इस सफलता का पर अश्वनी तिवारी राजस्व एवम सीएम हेल्पलाइन प्रभारी बधाई दिया है, डॉ. सिद्दीकी ने कहा की अश्वनी तिवारी सीएम हेल्पलाइन प्रभारी की व्यक्तिगत लगन, मेंहनत के कारण नगर परिषद सिरमौर आज रीवा संभाग के साथ ही साथ प्रदेश स्तर में सिरमौर बनकर उभरा है,
संदीप सिंह अध्यक्ष नगर परिषद सिरमौर ने कहा कि रीवा जिले के साथ प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य योजनाओं पर भी नगर परिषद ने उपलब्धि हासिल की है,
सीएम हेल्पलाइन में लगातार संभाग सहित प्रदेश में स्थान लाने पर निकाय के सीएमओ सहित सभी कर्मचारियों को उन्होंने बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button