MP NEWS : नवागत रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस कण्ट्रोल रूम मे ली जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक।
ब्यूरो रिपोर्टFebruary 22, 2024Last Updated: February 22, 2024
1 minute read
रीवा जोन पुलिस महानिरीक्षक रीवा एम.एस. सिकरवार ने पुलिस कण्ट्रोल रूम रीवा मे ली जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक
मनोज सिंह : क्राइम ब्यूरो चीफ रीवा
रीवा : आज दिनांक 22 फरवरी को रीवा जोन के नवागत पुलिस महानिरीक्षक एम.एस. सिकरवार के द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम रीवा मे जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वारण्ट तामीली, लंबित मर्ग, गंभीर अपराध निकाल, कानून व्यवस्था को मजबूत करनें, मुखबिर तंत्र तैयार करनें, डायल 100 /पुलिस का किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पान्स करना, यातायात व्यवस्था मजबूत करना, नगर रक्षा समिति सक्रिय करना, नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना एवं जागरूकता अभियान चलाना, जिले के डैम/वाटर फॉल आदि में डेन्जर जोन को चिन्हित कर उसकी वैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था एवं आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उसकी तैयारियो को सही तरह से संचालित करना आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिए गए,
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री नवीन तिवारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती हिमाली पाठक, जिले के समस्त अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के उपरान्त आई जी द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम में स्थित कार्यालयों में सी.सी.टी.व्ही, सायबर सेल, एफ.एस.एल, फिंगर प्रिंट आदि का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टFebruary 22, 2024Last Updated: February 22, 2024