मध्य प्रदेशरीवा

Rewa news, मऊगंज जिले की थाना शाहपुर पुलिस ने किया अन्धी हत्या का खुलाशा, 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार।

मऊगंज जिले की थाना शाहपुर पुलिस ने किया अन्धी हत्या का खुलाशा, 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार।

विराट वसुंधरा/ सुखवंत मिश्रा
मऊगंज। जिले के पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मऊगंज मुन्नालाल चौरसिया के निर्देशन एवं एसडीओपी मऊगंज इन्द्राज सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उनि. उदयभान सिहं के द्वारा हमराह स्टाफ साथ अन्धी हत्या का खुलाशा कर शातिर आरोपियो से घटना में प्रयुक्त आला जरब बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

ये है घटना की कहानी।

पुलिस द्वारा बताया गया कि बीते दिनांक 09.02.24 को फरियादी शंकर कोल पिता जग्यलाल कोल निवासी खोडवानी थाना शाह दिनांक 09.02.24 को घटना स्थल ग्राम ब्रम्हागढ मे रिपोर्ट किया कि इसका चाचा संतोष कोल दिनांक 02.02.2024 से गुमे थे जिनकी तलाश येलोग कर रहे थे दिनांक 09.02.2024 को यह तथा राजकुमार कोल अपने चाचा संतोष कोल की पता तलाश कर रहे थे जैसे ही ग्राम ब्रम्हागढ में रामाधार पंडित मे लगे ट्रान्सफार्मर के पास देखा तो उसके चाचा संतोष कोल निवासी खोडवानी की लाश सायकल कपड़ो के साथ रखे होने की सूचना पर मर्ग क्रमांक 07/24 धारा 174 जा. फौ का कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही व शव का पीएम पश्चात मर्ग जाँच पर अज्ञात आरोपी द्वारा संतोष कोल की हत्या कर शव को जला कर अधजली अवस्था मे ट्रान्सफार्मर के पास फेकने पर धारा 302, 201 ता.हि.का अपराध प्रमाणित पाये जाने से दिनांक 21.02.24 को अपराध क्रमांक 49/24 धारा 302,201 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया जाकर अज्ञात आरोपियो की पता रसी हेतु टीम गठित कर बारिकी से दिनांक 22.02.24 को पूछताछ की तो संदेही मोहित उर्फ मून्नु साकेत निवासी खोडवानी बगैरह द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये घटना के समय सभी एक साथ मुकेश साकेत के घर में जुआ खेलते समय अचानक चोर चोर की आवाज पर उर्मिला साकेत के घर के सामने जाकर सतोष कोल का गला दवाकर अखैनी व बांस की डण्डे से मारपीट कर हत्या कर शव को कमरे के अन्दर ले जाकर पेट्रोल डाकर जलाने के पश्चात कमरे मे शव को छिपा कर रखे थे जहां से शव से बदबू आने पर दिनांक 8-9/02/24 की दरमियानी रात शव को साड़ी कम्बल मे लपेट कर पुरानी सायकल में रख कर खेत मे ट्रान्सफार्मर के नीचे घास मे फेक देने की बात बातये है उक्त अन्धी हत्या में संलिप्त चार आरोपियो से घटना में प्रयुक्त आला जरब जप्त कर अन्धी हत्या का खुलाशा करते हुये मामले सदर के चारों आरोपियो से आला जरब जप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी गई है।

गिरफ्तार आरोपीगण।

1- मोहित साकेत उर्फ मुन्नू साकेत पिता रजनीश साकेत उम्र 28 साल निवासी ब्रम्हागढ
थाना शाहपुर जिला मऊगंज (म.प्र.)

2- मुकेश साकेत पिता जगपत साकेत उम्र 35 साल निवासी ब्रम्हागढ थाना शाहपुर।

3- धर्मेन्द्र साकेत पिता हीरालाल साकेत उम्र 39 साल निवासी ब्रम्हागढ थाना शाहपुर, हाल रघुनाथगढ थाना हनुमना जिला मऊगंज।

4- रंजीत साकेत पिता संजय साकेत उम्र 23 साल निवासी ब्रम्हागढ थाना शाहपुर जिला मऊगंज।
आरोपियों से घटना प्रयुक्त एक अदद बास की अखैनी, दो अदद डण्डा एवं शव व कपडे जलाने मे प्रयुक्त पेट्रोल की बांटल जप्त किया गया है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका।

निरीक्षक गिरीश धुर्बे, उपनिरी यूबी सिंह, उप निरी बी. सी. विश्ववास, सउनि अनन्त बिजय सिंह, सउनि संतोष सिंह चौहान आर. 1103 निवास सिंह, आर. 1223 विनीत कुमार पाण्डेय, आर. 236, सुमित कुमार आरक्षक पवन मेडा आरक्षक शशिकान्त, आर.909 दिवाकर सिहं की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button