MP news बड़वानी से गुजरने वाली आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई सनसनीखेज लहसुन लूट कांड के 11आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
MP news बड़वानी से गुजरने वाली आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई सनसनीखेज लहसुन लूट कांड के 11आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बड़वानी (नरेंद्र तिवारी)
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से गुजर रहे आगरा–मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शातिर लुटेरों ने सेंधवा ग्रामीण थाना अंतर्गत बिजासन घाट में लहसुन से भरे पिकप वाहन को लूटने की घटना को अंजाम दिया। इन दिनों लहसुन के भाव आसमान छू रहे है। एक और इंदौर उज्जैन जिलों में किसान लहसुन की चोरी से परेशान है, लहसुन की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा कर्मियों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं बड़वानी जिले की सेंधवा ग्रामीण कोतवाली में बदमाशो ने लहसुन लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। घटना 21–22 फरवरी की दरम्यानी रात करीब 1 बजे घटित हुई जब इंदौर से पिकप वाहन क्रमांक एमएच 6049 लहसुन भरकर नाशिक महाराष्ट्र की तरफ जा रही थी। तभी तूफान गाड़ी में सवार 14 लुटेरों की गैंग ने स्पीड ब्रेकर के पास पिकप को रोककर पहले तो पिकप के कांच फोड़कर फरियादी को चाकू की नोक पर हाथ पैर बांधकर तूफान में बैठा लिया उससे नकदी 15 हजार रु एवम पर्स छीन लिया। फरियादी को दो घंटे बाद रोड पर छोड़कर पिकप वाहन सहित उसमे भरी 3780 किलो ग्राम लहसुन लूट कर भाग गए थे।
लुटेरों का ऐसे लगा सुराग।
घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने सेंधवा एसडीओपी कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण दिलिप कुमार पूरी द्वारा 50 पुलिस कर्मियों की पांच अलग–अलग टीम गठित कर 12 घंटे तक मुखबिर तंत्र से पूछताछ कर, तकनीकी साक्षो का संकलन और फरियादी द्वारा बताए बिंदुओं का गहन अध्ययन किया, एसपी पुनीत गेहलोद ने घटना के संबंध में बताते हुए कहा मुखबिरी तंत्र एवं सूचना तंत्र की सहायता से संदिग्ध तूफान गाड़ी के मालिक एवम चालक की जानकारी प्राप्त की गई। तूफान गाड़ी के मालिक ने उक्त वाहन को सांगवी महाराष्ट्र बेचना बताया। तूफान गाड़ी की तलाश करते हुए जब पुलिस टीम सुरेश पिता जगराम पावरा निवासी खंबाला जिला धूलिया महाराष्ट्र, ज्ञानेश्वर पिता राजू पवारा निवासी खंबाला से मिली जिनके आसपास से लहसुन की तेज गंध आने पर तलाश करते हुए लहसुन भरी पिकप पाई गई। उक्त बदमाशो से पूछताछ करने पर अन्य 11 बदमाशो को गिरफ्तार किया।
इन 11 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश पिता जगराम, ज्ञानेश्वर पिता राजू, गणेश पिता फूलसिंह, सागर पिता दिलीप, अजय पिता नंदू, लक्ष्मण पिता भरा, सचिन पिता चरणसिंह, दिनेश पिता मूलचंद, राकेश पिता राम, कृष्ण पिता मांगीलाल शामिल है। जबकि न्यानेश्वर पिता भवसिंह पावरा, मालसिंह पिता लकड़ियां, अनिल उर्फ नाना पिता मूलचंद एवं अक्षय पिता मंगलसिंह पवारा सभी निवासी खंबाला जिला धूलिया महाराष्ट्र फरार बताएं गए है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने इनाम घोषित किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने करीब 4000 किलोग्राम लहसुन, लुटा गया वाहन पिकप, 15 हजार नकदी, आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त तूफान वाहन एवम हथियार जप्त किए हैं।
12 घंटे में पुलिस ने किया घटना का खुलासा।
आगरा मुंबई हाइवे पर घटित लहसुन से भरे वाहन को लूटने की घटना का खुलासा पुलिस ने महज 12 घंटे में कर अपराध रोकने की दिशा में दृढ़ता दिखाई है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में सक्रिय और सराहनीय भूमिका पर अनुभाग एसडीओपी कमलसिंह चौहान, टीआई ग्रामीण दिलिप पूरी, एएसआई चंद्रशेखर पाटीदार, एएसआई संजय पाटीदार, प्रधान आरक्षक विनोद मीना को सम्मानित भी किया। सम्पूर्ण टीम को 10 हजार रु की राशि से पुरस्कृत किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका।
लूट की सनसनीखेज वारदात के खुलासे में निरीक्षक दिलीप पूरी थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण , एसआई राजीव ओशाल, सउनि अनिल दशौधी, सउनि संजय पाण्डे, सउनि चन्द्रशेखर पाटीदार, सउनि सखावत अली, प्रआर विनोद मीणा, प्रआर रामकिशोर प्रजापति, प्रआर रामेश्वर पाण्डे , एएसआई संजय पाटीदार, आरक्षक दिलीप कन्नौज, आरक्षक नीरज डोंगरे थाना सेंधवा सिटी, फिंगर पिंट एक्सपड, नयन पाटिल एवं साईबर एक्सपड प्रआर योगेश पाटील का सराहनीय योगदान रहा है।
घटना के त्वरित खुलासे एवं सफलता पर लहसुन मालिक और वाहन मालिक व्दारा सेंधवा ग्रामीण पुलिस टीम का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।