MP news, हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के साथ ही लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र।
MP news, हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के साथ ही लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र।
देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ चुकी है ऐसे में भाजपा के दूसरे नंबर के दिग्गज नेता जो राजनीति के चाणक्य कहे जाते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे थे जहां आयोजित ग्वालियर- चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए हैं इसके बाद अमित शाह खजुराहो के लिए रवाना हो गए और आज शाम भोपाल भी पहुंच जाएंगे जाएंगे, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित आज रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे थे यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया इसके बाद होटल आदित्यराज पहुंचे जहां यहां उन्होंने ग्वालियर- चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए।
सभी बूथ पर 370 अधिक वोट हासिल करने का दिया लक्ष्य।
बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा हमें पीएम मोदी के जीत के मंत्र को याद रखना है, हमें विधानसभा चुनाव की तरह हर ही सभी बूथ को जीतना है क्योंकि बूथ जीतकर ही चुनाव जीता जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार हमारी पार्टी ने 370 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है और हम सभी को हर बूथ पर 370 ज्यादा चाहिए ग्वालियर क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह खुद एक जीत का मंत्र हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा है, उन्होंने कहा कि जो सीटें विधानसभा में हमने जीती हैं उन पर फिर मेहनत करनी है और जो सीटें हम हारे थे उनपर अधिक फोकस करना है गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा- मुझे मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें भाजपा के लिए चाहिए। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है, इसके बाद प्रचंड जीत हमारी होगी। शाह ने कहा, ‘कांग्रेस में जिन कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं हो रही है, वे भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाए।
2293 बूथ समितियों के सम्मेलन में हुए शामिल।
इसके बाद वे खजुराहो के लिए रवाना हुए जहां खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सभी 2293 बूथों की बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किए हैं इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे उन्होंने होटल आदित्याज में ग्वालियर क्लस्टर की सभी चार लोकसभा सीटों ग्वालियर, भिंड, मुरैना और गुना की सीटों के सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, क्लस्टर प्रभारी, सह प्रभारी, मंत्रियों सहित करीब 400 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए कहा कि सभी मतदान केदो में 370 वोट अधिक हासिल करने का मंत्र दिया है।