MP news, महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने घटनास्थल पहुंचे अनूपपुर SP मृतिका का बाल काटने गुप्तांग में पिसी मिर्च डालने और हत्या करने का लगा आरोप।

0

MP news, महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने घटनास्थल पहुंचे अनूपपुर SP मृतिका का बाल काटने गुप्तांग में पिसी मिर्च डालने और हत्या करने का लगा आरोप।

स्थानीय लोगों ने पुलिस के ऊपर गलत जांच कर लगाया आरोप, हत्या को आत्महत्या बता रही रामनगर पुलिस।

विराट वसुंधरा/ नरेन्द्र तिवारी
अनूपपुर-अनूपपुर जिले के सबसे अंतिम छोर पर स्थित रामनगर थाना अंतर्गत कमल नगर में बीते दिनांक 22 फरवरी शुक्रवार को एकता महरा नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही दुपट्टे से फांसी पर लटका शव मिला था सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा वही पुलिस पूरे मामले की जांच पर जुट गई ! पुलिस की जांच पर सामने आया की एकता महरा ने खुद ही आत्महत्या की है लेकिन नगर के स्थानीय लोगों का कहना है की एकता महरा आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की गई है ! हालांकि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा एवं रामनगर थाने का स्टाफ घटनास्थल पहुंच मामले की जांच फिर से शुरू की है ! इधर स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि अगर जांच में थोड़ी भी लेट लतीफी की गई तो 27 फरवरी को पूरे नगर के व्यापारी दुकान बंद कर एकता महरा के लिए न्याय की मांग करेंगे !

नगर के लोगों ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत-रामनगर के स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि महिला की निर्णय हत्या कर दी गई है, जिसे पुलिस थाना रामनगर द्वारा बिना जांच किए ही आत्महत्या की संज्ञा देकर उक्त हत्या में पर्दा डालने की कोशिश की गई है !जिससे संपूर्ण नगर में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है और उक्त विषय की निष्पक्ष जांच करना चाहते हैं ! जिस कारण समस्त नगर वासी दिनांक 27. 2.2024 को पूरे नगर में समस्त मिष्ठान गृह व अन्य व्यावसायिक स्थल तथा संपूर्ण नगर को बंद कराकर उक्त महिला के मृत्यु के संबंध में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध कराए जाने एवं उचित जांच पड़ताल हेतु आक्रोशित नगर वासी ज्ञापन प्रेषित करेंगे।

ज्ञापन पर उल्लेखित किया गया कि संपूर्ण नगर में भय का वातावरण बना हुआ है तथा पुलिस की उदासीनता को देखते हुए नगर वासी अत्यंत भयभीत है क्योंकि पुलिस विभाग ही एकमात्र ऐसा विभाग है जो जनता के रक्षा के लिए सदैव तात्पर्य रहता है ! किंतु उपरोक्त घटना को पुलिस के द्वारा महत्व ही समझकर जिस प्रकार से आत्महत्या की संज्ञा दी गई है या गलत है नगर वासियों का पुलिस के प्रति विश्वास घट रहा है !क्योंकि उक्त घटना आत्महत्या नहीं बल्कि सोची समझी व योजना बंध्य तरीके से आरोपियों के द्वारा हत्या की गई है ! हालांकि पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना कर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की बात कही है !

रामनगर पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल-जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी की एकता महरा की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकते शव घर में मिला है पुलिस ने आनन-फानन में मार्ग कायम कर जांच शुरू की ! जांच पर पाया कि मृतिका एकता महरा के साथ रामनरेश कुशवाहा के विगत दो-तीन सालों से अवैध संबंध थे ! इसका पता रामनरेश कुशवाहा की पत्नी के भाई भाभी को पता चल जाने पर दिनांक घटना 22 फरवरी को शाम करीब 6:30 बजे मनोहर कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सविता कुशवाहा ,ललिता कुशवाहा के द्वारा एक राय होकर मृतिका के घर जाकर अवैध संबंधों का आरोप लगाकर गाली गलौज कर मारपीट की गई एवं समाज में मुंह दिखाने लायक ना रहे इसलिए सर के बाल काट दिए गए एवं गुप्तांग में पीसी लाल मिर्च डालकर बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया। 

इस घटना के कुछ देर बाद ही महिला के कमरे के दोनों दरवाजे बंद होने एवं फांसी पर शव लटकने की जानकारी उसके पति के द्वारा पुलिस को दी गई मृतिका के पति ने आरोप लगाया कि उसके पत्नी की हत्या की गई है ! हालांकि पुलिस ने अनन- फनन में धारा 306 458 323 294 34 एवं एससीएसटी एक्ट का मामला कायम कर तीन आरोपियों जिसमें रामनरेश कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सविता कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया ! पुलिस द्वारा रामनरेश कुशवाहा द्वारा उसका एवं एकता के बीच मोबाइल पर होने वाली बातों के सबूत के लिए मोबाइल नंबरों के सीडीआर प्राप्त की जाकर जांच की जा रही है ! हालांकि स्थानीय लोग पुलिस की जांच से असंतुष्ट है स्थानीय लोगों को कहना है कि पुलिस ने जांच में लीपापोती की है !

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.