MP news, प्रदेश में अभी और होगी झमाझम बारिश,आंधी तूफान और ओलावृष्टि की जारी हुई चेतावनी

MP news, प्रदेश में अभी और होगी झमाझम बारिश,आंधी तूफान और ओलावृष्टि की जारी हुई चेतावनी

भोपाल। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल रहा है, आंधी तूफान, ओलावृष्टि, और बेमौसम हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, मौसम विभाग ने मौसम में बड़े परिवर्तन के संकेत दिए है, IMD ने मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश आंधी तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में कई जगह हवा की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है प्रदेश के खरगोन, शाजापुर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और सीधी जिले में बिजली चमकने और 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा और सिवनी में मध्यम गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई , साथ ही बैतूल और बालाघाट जिलों में हल्की गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है बेमौसम हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और आने वाले दो-तीन दिनों तक इस तरह से मौसम बना रहेगा।

Exit mobile version