MP BJP के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची तैयार जानिए किसे कहां से बनाया जाएगा प्रत्याशी।

0

MP BJP के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची तैयार जानिए किसे कहां से बनाया जाएगा प्रत्याशी।

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का लगभग सभी सीटों के लिए पैनल तैयार कर लिया है आज बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री हितानंद के साथ प्रदेश भाजपा के नेताओं की बैठक हुई इन नेताओं की लगभग ढाई घंटे से अधिक बैठक चली जिसमें मध्य प्रदेश की लगभग सभी 29 सीटों के लिए प्रत्याशियों के पैनल तैयार कर लिए गए हैं माना जा रहा है की भारतीय जनता पार्टी मार्च महीने के पहले सप्ताह में ही कुछ सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है इससे पहले बीते मंगलवार को लोकसभा के प्रत्याशियों को लेकर दिनभर मंथन का दौर चला और सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए तीन से चार नामों का पैनल तैयार किया गया इसके बाद आज वही सूची लेकर प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत दिग्गज नेता राजधानी दिल्ली पहुंचे थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक कर सभी प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई और पैनल को शार्ट लिस्ट किया गया है अब गुरुवार को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में इस पैनल को रखा जाएगा माना जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति से नामों से मंजूरी मिलते ही प्रत्याशी तय कर दिए जाएंगे।

कुछ सांसदों का पत्ता हो सकता है साफ।

इस समय यह चर्चा जोरों से चल रही है कि कई सांसदों के टिकट कट सकते हैं पुराने और कमजोर माने जाने वाले कई सांसदों को इस बार मौका नहीं दिया जाएगा बल्कि उनकी जगह नए चेहरों को तवज्जो दी जाएगी। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश की भोपाल, इंदौर, टीकमगढ़, खंडवा, रीवा, मंदसौर, रतलाम, बालाघाट, सागर, विदिशा, धार, राजगढ़, सतना सीधी शहडोल और मंडला में नए चेहरे सामने आ सकते हैं।

इस बार ये बड़े चेहरे भी होंगे प्रत्याशी।

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, लोकसभा चुनाव लड़ेंगे इसके साथ ही रीति पाठक, राकेश सिंह नरेंद्र सिंह तोमर कैलाश विजयवर्गीय प्रहलाद पटेल जो इस समय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे हैं इनको लेकर भी राय शुमारी में चर्चा हुई है संभावना है कि इनमें से कुछ नेताओं को विधानसभा छोड़ एक बार फिर लोकसभा की ओर जाना पड़ सकता है।

रायशुमारी में इन नेताओं का नाम आया सामने।

मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव की प्रत्याशियों को लेकर राय शुमारी का दौर बीते कई दिनों से चल रहा था और बीते मंगलवार को भोपाल में हुई बैठक के बाद जो नाम सामने आए हैं, उनमें भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा और सुमित पचौरी का नाम सामने आया हैं, तो वहीं विदिशा लोकसभा सीट से भी शिवराज सिंह चौहान, रमाकांत भार्गव, रामपाल सिंह के नाम हैं,गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी सिंह यादव के नाम हैं इंदौर लोकसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय, शंकर लालवानी, पुष्यमित्र भार्गव के नाम है मंदसौर लोकसभा से देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया, मदन राठौर, सुधीर गुप्ता के नाम सामने आए हैं, भिंड से लाल सिंह आर्य, सुमन राय, इमरती देवी का नाम है, रतलाम- झाबुआ सीट से गुमान सिंह डामोर, दिलीप कुमार मकवाना के नाम हैं खरगोन से गजेंद्र सिंह पटेल, सुमेर सिंह सोलंकी के नाम हैं, खंडवा से सुभाष कोठरी, ज्ञानेश्वर पाटिल, राजगढ़ से मोना सुस्तानी, बंटी बना, रोडमल नागर, अंशुल तिवारी के नाम हैं, छिंदवाड़ा से नत्थन शाह कवरेती, डॉक्टर गगन कोल्हे के नाम का नाम रायशुमारी में सामने आया है, टीकमगढ़ सीट वीरेंद्र कुमार, भारती आर्य, गोपाल राय के नाम हैं। वहीं, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, गोपाल परमार, विजय अटवाल, राजेंद्र वर्मा के नाम शामिल हैं। जबकि उज्जैन से अनिल फिरोजिया, चिंतामणि मालवीय के नाम हैं, सागर से गौरव सिरोठिया, राजबहादुर सिंह, रजनीश अग्रवाल, लता वानखेड़े का नाम है। ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, यशवंत इंदापुरकर, जयभान सिंह पवैया, विवेक शेजवलकर का नाम शामिल है। बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन, वैभव पंवार, मौसम बिसेन के नाम हैं। खजुराहो से वीडी शर्मा, संजय पाठक, बैतूल से डीडी उईके, मंगल सिंह धुर्वे, डॉ. महेन्द्र सिंह नाम पैनल में शामिल हैं,विंध्य क्षेत्र के रीवा से जनार्दन मिश्रा, पुष्पराज सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी, अजय सिंह के नाम हैं। जबकि सतना से गणेश सिंह, सपना वर्मा, योगेश ताम्रकार, राकेश मिश्रा, शंकरलाल तिवारी और शहडोल सीट से प्रमिला सिंह, हिमाद्री सिंह और ज्ञान सिंह के नाम शामिल हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.