Rewa news आंखों में पट्टी बांधकर बाइक से 6 दिन में 12 सौ किमी की यात्रा,देखिए वीडियो में आश्चर्यजनक (Blind fold Drive)
Rewa news आंखों में पट्टी बांधकर बाइक से 6 दिन में 12 सौ किमी की यात्रा,देखिए वीडियो में आश्चर्यजनक (Blind fold Drive)
भारत की पहली सबसे लंबी 1600 किलोमीटर की (ब्लाइंड फोल्ड ड्राइव) मोटरसाइकिल यात्रा, हैदराबाद (तेलंगाना) से शुरू हुई यात्रा 9 दिन में 1600 किलोमीटर सफर तय कर पहुंचेगी अयोध्या।
विराट वसुंधरा
रीवा। आंखों में पट्टी बांधकर 6 दिन में 1200 किलोमीटर का सफर तय करने वाली बाइक सवार लोगों का रीवा जिले की मनगवां में भव्य स्वागत हुआ है बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एवं रामलला के विराजमान होने के कारण यह यात्रा निकल जा रही है यात्रा दिव्य संकेतम मूंचितल हैदराबाद (तेलंगाना) से आंखों में पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल चलते हुए 23 फरवरी से यात्रा प्रारंभ हुई जो 01 मार्च को अयोध्या पहुंचेगी आंखों में पट्टी बांध कर दो व्यक्ति मारुति जोशी एवं जी राम कृष्ण (ब्लाइंड फोल्ड ड्राइव) कर अयोध्या रामलला के दर्शन करेंगे 9 दिन में यात्रा 1600 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या उत्तर प्रदेश पहुंचेगी।
पांच राज्यों से होकर गुजरी यात्रा।
बताया गया है कि अब तक यात्रा पांच राज्यों से होकर गुजर चुकी है प्रतिदिन 200 किलोमीटर यात्रा की जाती है आंखों में पट्टी बांधकर कर मोटरसाइकिल से यात्रा करने वाले मारुति जोशी ने बताया कि मेरी 20 वर्षों से इच्छा थी कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो और वहां रामलला विराजमान होंगे जैसे रामलला को 500 वर्ष कष्ट सहकर बनवास में रहना पड़ा अब जाकर उन्हें आजादी मिली है मैं हनुमान भक्त हूं और रामलाल के आजादी से मैं बहुत खुश हूं अभिभूत हूं मैं भी ठाना है कि अपने को कष्ट देकर मैं आंखों में पट्टी बांधकर यात्रा करूंगा और वहां पहुंचने पर खुले मन से रामलला के दर्शन करूंगा यात्रा मनगवां शेरे पंजाब ढाबा पहुंचने पर ढोल नगाड़ों फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया एवं दोनों यात्री और उनके साथ सहयोगियों का निशुल्क भोजन कराया गया।
मनगवां में हुआ भव्य स्वागत।
रीवा जिले की मनगवां पहुंचने पर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया वहीं नेशनल हाईवे सड़क मनगवां के शेरे पंजाब ढाबा अपने स्वादिष्ट,लजीज, ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को निशुल्क भोजन कराने एवं अनेक वैरायटी के लिए पूरे मध्य प्रदेश में विख्यात है इस मौके पर यात्री मारुति जोशी, जी राम कृष्ण,महालक्ष्मी गोल्डन टेंपल चेन्नई के पीठाधीश्वर श्री नरेंद्र व्यास, शेरे पंजाब ढाबा के संचालक छत्रपाल तिवारी, समाजसेवी लवकुश पांडेय, सूर्य प्रताप तिवारी, नरेंद्र तिवारी, अतुल पांडे, मोहन कुशवाहा, नारायण पांडे, मुकेश तिवारी, अखिलेश तिवारी,आदि समाजसेवी एवं नगर वासी उपस्थित रहे।