MP news, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत से नाराज़ CEO ने किसान को बाथरूम में बंद करके बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल।
MP news, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत से नाराज़ CEO ने किसान को बाथरूम में बंद करके बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल।
मध्यप्रदेश में सरकार एक तरफ जहां सीएम हेल्पलाइन जन सुविधा केंद्र के माध्यम से जनता की सीधे शिकायत सुन रही है तो वही शिकायत का निराकरण करने वाले अधिकारी शिकायतकर्ताओं के साथ बदसलूकी ही नहीं मारपीट की घटना को भी अंजाम देने लगे हैं ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के गुना से सामने आया है जहां CM Helpline में शिकायत करना युवक भारी पड़ गया और जनपद पंचायत के सीईओ ने उसके साथ मारपीट बेरहमी से कर डाली घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक जनपद पंचायत CEO गगन बाजपेयी ने शिकायतकर्ता का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए CEO बाथरूम के अंदर ले गए और बेल्ट से मारपीट किए हैं और किसान को बाथरूम के अंदर बंधक बनाकर रखा गया था इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने भी सीईओ का साथ दिया था।
उक्त लोगों द्वारा किसान के साथ जमकर मारपीट की गई जिसके चलते भगवत मीना को हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं किसान का मोबाइल छीन लिया गया था किसान के साथ हुई मारपीट और सीईओ की दबंगई का वीडियो भी वायरल हुआ है पीड़ित किसान भगवत मीना द्वारा बताया गया कि बीते दिनांक 28 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वह जनपद पंचायत चाचौड़ा कार्यालय गया था. कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के बारे में जानकारी लेने गया था।
पीड़ित फरियादी ने कहा कि ग्राम मोहनपुर निवासी भगवत मीना ने बताया कि 3.50 लाख रुपये की लागत से कपिलधारा योजना के अंतर्गत कुआं निर्माण किया जाना था जिसकी राशि उसे स्वीकृत की गई थी. लेकिन कुएं का निर्माण केवल कागजों में हो गया जबकि जमीन पर कुआं बना ही नहीं. कपिलधारा योजना में फर्जीवाड़ा करते हुए सरपंच और सचिव ने कुएं की राशि बैंक से निकाल ली फर्जीवाड़े की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की तो सीईओ साहब भड़क गए और जमकर मारपीट किए हैं।