Rewa news, आंधी तूफान ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश से चौपट हुई फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग।
Rewa news, आंधी तूफान ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश से चौपट हुई फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग।
मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र में कई ग्रामों में गेहूं, चना, मसूर सरसों की फ़सल हुई चौपट।
मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत मौसम बारिश एवं आदि सहित ओलावृष्टि होने के कारण खड़ी फसल तबाह हो गई है। वही आपको बता दें दलहन तिलहन सहित गेहूं की फसल खड़ी हुई थी जहां तेज आंधी सहित ओला ब्रिज के कारण फसल पूरी तरह से चौखट हो गई है।किसानों के द्वारा जहां खरीफ फसल खराब हो जाने के कारण प्रशासन से सर्वे करा कर मुआवजे की मांग की गई है।इस संबंध के राजस्व विभाग से संबंधित से ध्यान आकर्षित कराया गया है जहां कहीं लाखों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाने के कारण किसने की हालत दयानी हो गई है।
तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजमणि तिवारी ग्राम मढा़ निर्भयनाथ की तीन एकड़ की खड़ी फसल नष्ट हो गई है जिसमें चना गेहूं मसूर जौ की फसल पूरी तरह से चौपट हो जाने के कारण विभाग से मुआवजे की मांग की गई है। कई किसानों के द्वारा राजस्व विभाग के संबंध के पास ध्यान आकर्षित कराया गया है अच्छा महीने की मेहनत करने के बाद पूरी तरह से हालत गंभीर हो गई है फसल चौपट हो जाने के कारण बे मौसम बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है