मध्य प्रदेशरीवा

Rewa News : लौर थाना पुलिस ने नशीली कफ सिरप की तश्करी करने वाले फरार आरोपी को कड़ी मशक्क़त के बाद किया गिरफ्तार,

मऊगंज : लौर थाना पुलिस ने नशीली कफ सिरप की तश्करी करने वाले फरार आरोपी को कड़ी मशक्क़त के बाद किया गिरफ्तार,

मनोज सिंह : क्राईम संवाददाता रीवा

मऊगंज : पुलिस अधीक्षक विवेक जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया के निर्देशन एसडीओपी इंद्राज सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लौर जगदीश सिह ठाकुर जो हमराह पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर दिनांक 29/2/24 को लौर बायपास रोड पर 6 माह पूर्व मोटर सायकल से 220 सीसी नशीली कफ सीरप कि तस्करी करने वाले 6 माह से फरार आरोपी को सूचना मिलने पर तमरी बाजार मे घेराबँदी कर गिरफ्तार किया गया, तथा पूँछताँछ उपरांत आरोपी विश्वमोहन उर्फ रवि सिंह / पिता रामलखन उर्फ लखन सिंह उम्र 25 वर्ष नि ग्राम अमवा थाना मनगवाँ जिला रीवा के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद की गई, तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है,
कार्यवाई टीम में.. लौर थाना प्रभारी उप निरी. जगदीश सिंह ठाकुर, सउनि दिलराज सिंह, योगेन्द्र तिवारी, आरक्षक अखिल सिंह एवं देवेश चतुर्वेदी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button