Rewa news, लौर एवं मऊगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए तीन बाइक सहित चोर पकड़े।
Rewa news, लौर एवं मऊगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए तीन बाइक सहित चोर पकड़े।
मनोज सिंह : क्राइम संवाददाता रीवा।
मऊगंज : पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल चौरसिया व एसडीओपी इन्द्राज सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनत कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी लौर जगदीश सिह ठाकुर एवं स्टाफ के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मोटर सायकल चोरो को गिरफ्तार किया गया है,अपराध का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी मउगंज एवं थाना प्रभारी लौर जो पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाई करते हुए मोटर सायकल चोर गिरोह के विरुद्ध अभियान चलाकर मोटर सायकल चोरो को पक़डा गया है, जिनके कब्जे से मोटर सायकल बरामद की गई है,
लौर थाना पुलिस द्वारा एक डिस्कवर मोटर सायकल एवं एक टीवीएस मोटर सायकल धारा 41-1 (1- 4)/379 ता. हि में बरामद किया है, मऊगंज थाना पुलिस द्वारा अपराध क्रंमाक 101/24, अप क्र. 119/24 धारा 379 ता. हि में कुल 5 अदद मोटर सायकल बरामद कि है।
पुलिस ने मामले में 3 आरोपी जिसमे धर्मेन्द्र पटेल पिता राजमन पटेल उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमवा थाना मनगवा जिला रीवा,शिवमोहन सिह उर्फ रोहित सिह पिता रामलखन सिह उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमवा थाना गुढ जिला रीवा,
वलिकरण साकेत पिता शिवनाथ साकेत उम्र 40 साल निवासी उमरी महापात्रान थाना लौर जिला मउगंज जो फरार है, फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाई में मऊगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सनत कुमार द्विवेदी, सउनि सतेन्द्र सिह चौहान, सउनि माने खान, आर. अवनीश पाण्डेय, आर. मनीश सिह आर. विवेक यादव, आर. रजनीश यादव एवं दूसरी कार्रवाई में थाना प्रभारी लौर उप निरीक्षक जगदीश सिह ठाकुर, सउनि योगेन्द्र तिवारी, आर. देवेश चतुर्वेदी सहित आर. अखिल सिह का विशेष योगदान रहा।