MP news, अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर चुरहट में आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा याद किये जायेंगे दाऊ साहब।

0

MP news, अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर चुरहट में आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा याद किये जायेंगे दाऊ साहब।

विराट वसुंधरा/ ए पी शर्मा
सीधी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब के राज्यपाल रहे कुंवर अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर उनके गृह ग्राम चुरहट में श्रद्धांजलि सभा होगी इस अवसर पर राव सागर तालाब स्थित समाधि पर श्रद्धांजलि सभा एवं गुरुवाणी कीर्तन रखा गया है आज 6 मार्च को भाई गुरुमीत सिंह मेरठ वाले और उनके साथी गण कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे तो वहीं चुरहट विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल समेत विंध्य क्षेत्र के कई जाने-माने नेता गण उपस्थित रहेंगे| हर वर्ष पुण्यतिथि पर कुंवर अर्जुन सिंह की समाधि पर उनके अनुयाई, प्रशंसक और स्नेहीजन चुरहट में बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने प्रिय नेता को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।

एक छोटे से स्थान से अपनी राजनीति शुरूआत करके राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले वाले कुंवर अर्जुन सिंह को विंध्यवासी दाऊ साहब के नाम से जानते हैं| देश की राजनीति को दिशा देने वाले राजनेता और गरीबों एवं सर्वहारा वर्ग के प्रति उनकी जनसेवा को आज भी यहाँ के जनमानस में याद किया जाता है।

देश के शोषित वंचित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति किए गए उनके कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। देश की राजनीति और कांग्रेस पार्टी में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उन्होंने कभी भी सांप्रदायिकता एवं प्रतिक्रियावादी ताकतों से कभी समझौता नहीं किया चाहे उन्हें कितना भी राजनैतिक नुकसान उठाना पड़े।दक्षिणपंथी ताकत उन्हें सबसे बड़ा राजनीतिक शत्रु समझती रही लेकिन ऐसे कई बड़े राजनेता है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कुंवर अर्जुन सिंह के सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत रूप से प्रशंसक रहे हैं। कुंवर अर्जुन सिंह के सिद्धांतों एवं नीतियों के अनुरूप आज की पीढ़ी को लोकतंत्र को बचाएं रखने के लिए संघर्ष करना होगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.