MP news, छोटे से छोटे व्यक्ति स्वाभिमान से जीने का अधिकार रखते हैं – CM डॉ मोहन यादव।

0

MP news, छोटे से छोटे व्यक्ति स्वाभिमान से जीने का अधिकार रखते हैं – CM डॉ मोहन यादव।

नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्तो को जिम्मेदारीपूर्वक निभाएं- विधायक जयसिंहनगर

योजनाओं का लाभ पहुंचाने सबको मिलकर काम करना होगा- विधायक जैतपुर

नवनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र

शहडोल। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार सबसे ज्यादा कारगर कार्यवाही करने वाली सरकार है जो लगातार इस बात की चिंता करती है कि छोटे से छोटे व्यक्ति के जीवन में भी खुशहाली आए, चाहे वह व्यक्ति ड्राइवारी करने वाला एक छोटा सा सामान्य व्यक्ति ही क्यों न हो वो स्वाभिमान से जीवन जीने का अधिकार रखता है, इसलिए उसके सम्मान को ध्यान रखना यह राज्य सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि हर गरीब आदमी का अधिकार है कि वह स्वाभिमान और आनंद के साथ जीवन जिये।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिनके माध्यम से लाखोे-लाख सफाई कर्मी का सम्मान मुख्यमंत्री, मंत्री आईएएस अधिकारी करते है। स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि स्वच्छता से ही जीवन है। उक्त उद्गार मुख्यमंत्री डाॅ0 मोहन यादव ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में नव नियुक्ति पत्रों का वितरण, स्वच्छता प्रेरणा, विकास कार्याें के लिए राशि अंतरण एव भोपाल मेट्रो के स्टेशनों के भूमिपूजन कार्यक्रम में व्यक्त कियें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार 15 हजार बेरोजगारों को फिर नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने प्रदेश में 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण, भोपाल मेट्रो के 8 स्टेशनों का भूमिपूजन एवं नगरीय निकायों के विकास कार्याे के लिए 1000 करोड़ रूपये का अंतरण किया।

जिला मुख्यालय के मानस भवन में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह एवं 8500 से अधिक नवनियुक्त पत्रों के वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि नवनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा में चयनित हुए है। उन्होंने ने कहा कि नवनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को नए दायित्तों के मिल रही है इस दायित्तों को जिम्मेदारीपूर्वक निभाएंगे। उन्होंने ने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में शहडोल का प्रदर्शन भी बेहतर होने पर स्वच्छता प्रेरणा समारोह में सम्मानित किया गया, हर गांव, शहर में कचरे का ढेर अब नही मिलता है, घर घर कचरा गाड़ी जाकर कचरा एकत्रित कर रही है। विधायक जयसिंहनगर ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में काम कर किया जा रहा है और भारत देश को विकसित देश की ओर आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि नवनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी लोगो तक पहुंचाने का कार्य करेंगे, हर गरीब से गरीब लोगो तक पहुंचाने का कार्य हम सभी लोगो को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले के हर गांव, शहर, कस्बा स्वच्छ रहे यह प्रयास करें।

उक्त कार्यक्रम में आज विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शहडोल जिले में नवनियुक्त 43 पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 5, एएनएम के 6 नव नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर नगरपालिका के सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पों, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियो एक्का, पार्षद श्री शिल्लू रजक, श्री होल्कर सिंह सहित अन्य नवनियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.