Rewa News : बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत सौर गांव में कुएँ में उतराती हुई एक युवक कि मिली लाश, मौक़े पर पहुंची पुलिस घटना कि कर रही जांच

0

रीवा : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सौर गांव में कुए में उतराती हुई एक युवक कि मिली लाश, हादसा य हत्या, मौक़े पर पहुंची पुलिस घटना कि कर रही जांच..

मनोज सिंह : संवाददाता रीवा

रीवा : रीवा जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सौर में पुलिस को कुएँ में उतराती हुई एक युवक कि लाश मिली है,
बैकुंठपुर थाना पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा यह सूचना मिली कि एक युवक कि लाश कुएँ में उतराती हुई दिख रही है,
सूचना मिलने के उपरांत बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह जो पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, और कुंए में उतराती हुई युवक की लाश को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया गया,
मौक़े पर रीवा फारेंसिक कि जांच टीम भी पहुंची,
लाश जो कई दिनों पुरानी बताई जा रही है,
मृतक युवक का नाम विकाश कुशवाहा / पिता सूर्यभान कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सौर बताया गया है, जो दिनांक 6 मार्च को घर से कही निमंत्रण में जाने के लिए निकला था, और आज दिनांक 9 मार्च कि सुबह उसकी लाश उसके गांव में ही स्थित एक कुएँ में उतराती हुई मिली है,
पुलिस ने युवक कि बॉडी बरामद कर पीएम के लिए सिरमौर अस्पताल भेज दी गई है,
अब यह घटना हादसा है या हत्या, अभी रहस्य बरकरार है, फिलहाल बैकुंठपुर थाना पुलिस जो घटना कि तफ्तीश में जुट गई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.