Rewa News : सिरमौर जनपद पंचायत के आधा सैकड़ा ग्राम पंचायतो में एक सचिव को दो दो पंचायतो का दिया गया है प्रभार, पंचायत सचिव हो रहे परेशान, सचिवों कि नहीं हो रही नियुक्ति

0

रीवा : सिरमौर जनपद पंचायत के आधा सैकड़ा ग्राम पंचायतो में एक सचिव को दो दो पंचायतो का दिया गया है प्रभार, पंचायत सचिव हो रहे परेशान, सचिवों कि नहीं हो रही नियुक्ति

मनोज सिंह : ब्यूरो चीफ रीवा

रीवा :  रीवा जिले के सिरमौर जनपद पंचायत का मामला, जहाँ सिरमौर जनपद में 103 पंचायतें है, लेकिन ग्राम पंचायत को चलाने सचिव नहीं है, अब एक तरफ जहाँ सचिव उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ एक सचिव को दो दो ग्राम पंचायतो का प्रभार सौंपा गया है, तो वही कुछ ग्राम पंचायत सचिव जो जनपद कार्यालय में अटैच किए गए है,
ऐसे में सिरमौर जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में आधा सैकड़ा ग्राम पंचायतों में सचिवों को अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है,
वही जिन सचिवों की पदस्थापना पंचायत में होनी चाहिए उन्हें जनपद में अटैच करके रखा गया है, जिनके पास कोई काम नहीं है, केवल वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने बस जाते है,
वही अतिरिक्त पंचायतों का प्रभार पाए कई सचिवों की समस्या यह है कि वो अपनी मूल ग्राम पंचायत के कार्य को तो कर लेते है, लेकिन प्रभार वाले ग्राम पंचायत में वो नहीं पहुंच पा रहे है, व प्रभार मिली पंचायत के कार्य से दूर हैं, हालात यह है कि सचिव नियमित रूप से पंचायतों का काम नहीं संभाल पा रहे हैं, व पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहा हैं, इसके चलते सचिवों को अलग-अलग दिन पंचायतों में पहुंचकर काम करना पड़ रहा है, दोहरी जिम्मेदारी की वजह से सचिव दो-दो क्षेत्रों में न तो पूरा समय दे पा रहे और न ही वह सरकार के अनुरूप नए कार्य स्वीकृत कराकर विकास की गति को आगे बढ़ा पा रहे हैं, वही जिम्मेदार विभाग है कि मामले को जैसे तैसे चला रहा है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.