MP news, अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज़ ससुराल वाले बहू के साथ कर रहे मारपीट वीडियो वायरल कर पीड़ित महिला ने सुनाई व्यथा।
ब्यूरो रिपोर्टMarch 11, 2024Last Updated: March 11, 2024
1 minute read
MP news, अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज़ ससुराल वाले बहू के साथ कर रहे मारपीट वीडियो वायरल कर पीड़ित महिला ने सुनाई व्यथा।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के थाना क्षेत्र देवलोंद निवासी बांणसागर पीड़ित 29 वर्षीय महिला ने बताया कि बाणसागर मार्केट वार्ड क्र. 09 देवलौंद बाणसागर निवासी दीपक द्विवेदी पिता सीताराम द्विवेदी से अंतर जातीय प्रेम विवाह किया था। वर्तमान में महिला की दो जुड़वां पुत्रिया है, विवाह के बाद पति कमाने के दृष्टिकोण से बाहर चले गए थे और महिला अपने बच्चो की पढाई-लिखाई की सुविधा को देखते हुए किराये से मकान लेकर बाणसागर में रहती थी महिला ने बताया कि मेरे पति का घर वार्ड क्र. 01 खॉड़ में स्थित है उसी घर में रहने के लिए अपने बच्चों के सहित बीते कुछ दिनों से आई हूं जहां मेरे सास ससुर और अन्य परिवार के लोग मारपीट करते हुए प्रताड़ित करते हैं।
महिला ने बताया कि अंतरजातीय विवाह के कारण उन्हें सास ससुर ससुराल वाले स्वीकार नहीं कर रहे हैं महिला अपने बच्चियों के अधिकार के लिए अपने पति के घर अपनी ससुराल गई थी जहां उसे ससुराल वालों द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है घर में रहने नहीं दिया जा रहा और मारपीट की जाती है महिला ने वीडियो वायरल कर अपनी व्यथा सुनाई है और कहा है कि उसे और उसकी बच्चियों को अगर कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार उसके ससुराल वाले होंगे।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टMarch 11, 2024Last Updated: March 11, 2024