मध्य प्रदेशरीवा

MP news, शहडोल कलेक्ट्रेट विराट सभागार में विधायकों ने की विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की विधानसभावार समीक्षा बैठक।

MP news, शहडोल कलेक्ट्रेट विराट सभागार में विधायकों ने की विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की विधानसभावार समीक्षा बैठक।

शहडोल जिले के विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह एवं विधायक ब्यौहारी श्री शरद जुगलाल कोल द्वारा कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विधानसभावार विकास एवं निर्माण कार्याें की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान विधायक जयसिंहनगर ने अधिकारियों से कहा कि शहडोल नगर में हुए सीवरेज लाइन के कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि टेटका मोड़ से शहडोल तक टू लेन विद पैव्ड शहडोल शोल्डर के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम बेला, भदवाही में दूर-संचार हेतु समुचित व्यवस्था कराए। उन्होंने कहा कि शमशान घाट तक पहुंच मार्ग को बेहतर बनवाएं। बैठक में विधायक जैतुपर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि बुढार के ग्राम दालान में सड़क मार्ग, पानी व अन्य विकास के कार्य प्राथमिकता के साथ कराएं जाए।

समीक्षा के दौरान विधायक ब्यौहारी श्री शरद जुगलाल कोल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मसीरा से वनचाचर रोड़ का निर्माण कराया गया था जो गुणवत्ताविहीन होने के कारण खराब हो चुकी है। इस रोड़ को पुनः बनवाया जाए और गंभीरता से गुणवत्ता की जांच कराई जाए। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत धाधोंकुई के ग्राम दाल में सौर ऊर्जा लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बैगा आहार अनुदान की राशि डीबीटी न होने के कारण नही मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि डीबीटी कराकर शत-प्रतिशत बैगा आहार अनुदान की राशि प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कियोस्क संचालक लोगो से मनमानी तौर पर पैसे प्राप्त करते है इस पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर-घर राशन प्राथमिकता के साथ लोगोे तक पहंुचे इसमें लापरवाही न बरतें। विधायक ब्यौहारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि रोजगार सृृजन कार्यक्रम के आयेाजन हेतु इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराए व रोजगार मेले का आयोजन विकासखंड स्तरीय आयोजित करे जिससे गांव के बेरोजगार युवाओ को इसका लाभ मिल सकें और रोजगार मेले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित भी करें।

विधायक ब्यौहारी श्री शरद जुगलाल कोल, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह एवं जैतपुर विधायक जयसिंहनगर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम की सूचना दे और मच्छरदानी के उपयोग के बारे में लोगो को बताने हेतु व्यवस्था भी करें। विधायको ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि खराब एम्बुलेंसो को प्राथमिकता के साथ मरम्मत करवाए जिससे मरीजों के लिए समय पर उपलब्ध हो सकें तथा एम्बुलेंस गाड़ियों के आने-जाने पर भी निगरानी रखें। समीक्षा के दौरान खनिज अधिकारी से विधायको ने कहा कि पीएम आवास के हितग्राहियों हेतु रेत की दरें किलोमीटर के हिसाब से निर्धारित करें व रेत ब्लाक स्तर पर ही उपलब्ध हो इसके लिए खनिज विभाग, फारेस्ट विभाग, पुलिस विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
बैठक में राजस्व अभियान के तहत अभिलेख दुरूस्तीकरण, नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन, आयुष्मान, अनुभूति कार्यक्रम, पीएम जन मन, आधार पर बैंक खाता लिकिंग, जनजातीय कार्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा विधानसभावार की गई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश जैन, डीएफओ सुश्री श्रद्धा पेंद्र, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, श्री नरेंद्र सिंह, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button