MP में 37 IAS अफसर किए गए इधर-उधर कई जिलों के कलेक्टर बदले।
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगने से ठीक पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है बीती देर रात मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 37 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं ।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत हर्षिता सिंह की जगह शिवम वर्मा को इंदौर नगर निगम आयुक्त और फ्रैंक नोबेल की जगह हरेंद्र नारायण को भोपाल नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके साथ ही आईएएस संजय कुमार शुक्ला को महिला और बाल विकास विभाग का प्रमुख सचिव और मुकेश चंद गुप्ता को राज्यपाल के प्रमुख सचिव विवेक कुमार पोरवाल को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव तथा स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त नवनीत कोठारी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है।