Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल मध्य प्रदेश शासन ने की भेंट।
दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जे.पी. नड्डा एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नई दिल्ली में जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेंद्र शुक्ल ने शिष्टाचार भेंट की है। मंत्री श्री शुक्ल ने पुष्प-गुच्छ एवं शाल से सांसद श्री नड्डा का अभिवादन किया और विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुलाकात के उपरांत मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ताकतवार होकर विश्वगुरू के तौर पर उभरा है। उन्होंने कहा कि नड्डा जी से मुलाकात में आत्मीय संवाद के साथ बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इसके बाद
मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर निर्माणाधीन रीवा एयरपोर्ट के संबंध में विस्तार से चर्चा की है
आपको बता दें कि रीवा में निर्माण अधीन एयरपोर्ट का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है इसी के सिलसिले में जनसंपर्क एंव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया से उनके कार्यालय राजीव गांधी भवन में सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान श्री शुक्ल ने निर्माणाधीन रीवा एयरपोर्ट के संबंध में चर्चा की। जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की मंत्री बनने के उपरांत नागर विमानन मंत्री से यह उनकी पहली मुलाकात थी।
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट के लिये राज्य शासन द्वारा पर्याप्त जमीन अधिग्रहण कर भारतीय विमानन प्राधिकरण को समय पर उपलब्ध करवाने की प्रशंसा की। उन्होने आश्वासन दिया कि रीवा हवाई अड्डे से एटीआर 72 विमान की सेवायें मार्च 2024 से शुरू कर दी जायेंगी।