MP News : बैतूल सतलोक आश्रम में एक बार फिर गूंजेगी संत गरीबदास जी महाराज जी की अमृतवाणी, तीन दिवसीय विशाल भंडारा का किया गया आयोजन, विश्व के सभी लोगों को दिया गया निमंत्रण..

•  बैतूल सतलोक आश्रम में एक बार फिर गूंजेगी संत गरीबदास जी महाराज जी की अमृतवाणी,

• तीन दिवसीय विशाल भंडारा का किया गया आयोजन, विश्व के सभी लोगों को दिया गया निमंत्रण..

विराट वसुंधरा : (ब्यूरो) भोपाल

🛑  बैतूल (म.प्र.) पूरे वर्ष भर में संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में कई बार विशाल महासमागमों का आयोजन किया जाता है, इस बार 19, 20 व 21 मार्च 2024 को संत गरीबदास जी महाराज जी के बोध दिवस के उपलक्ष्य में सतलोक आश्रम उड़दन बैतूल में तीन दिवसीय विशाल महाभंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनेकों भव्य कार्यक्रम जैसे शुद्ध देसी घी से निर्मित भंडारा जिसमें मिष्ठान में लड्डू, जलेबी व बर्फी जैसे पकवान होगें, रक्तदान शिविर, दहेज मुक्त विवाह, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, निःशुल्क नामदीक्षा व सबसे खास संत गरीबदास जी महाराज जी की वाणी का तीन दिवसीय अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा,
आपको बता दें कि पिछले महीने यानी फरवरी में संत रामपाल जी महाराज जी के बोध दिवस व कबीर परमेश्वर के निर्वाण दिवस के उपलक्ष में भी चार दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था,
जानकारी के अनुसार पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी, संत गरीब दास जी महाराज जी को 10 वर्ष की आयु में सतलोक से आकर मिले तथा उन्हें तत्वज्ञान से परिचित कराया और फिर नाम उपदेश दिया, उस दिन को ही बोध दिवस के रूप में मनाया जाता है,

संत गरीबदास जी महाराज जी ने जब सतलोक देखा और वापस आए तब उन्होंने वाणी बोली…
अलल पंख अनुराग है, सुन्न मंडल रहे थीर।
दास गरीब उधारिया, मोहे सतगुरु मिले कबीर।।
अर्थात् कबीर परमात्मा सतलोक में रहते हैं और मुझे आकर मिले तथा मेरा उद्धार किया,

इस खुले महा विशाल भंडारे में सभी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है, खबर के मुताबिक़ इस भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांडाल में बैठने की व्यवस्था से लेकर सर्दी को देखते हुए गद्दे व रजाई की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा सबसे खास बात इस भंडारे में यह है कि जो भी पुण्यात्मा संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान को समझकर उनसे नामदीक्षा लेना चाहते हैं उनके लिए आश्रम में निःशुल्क नामदीक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी, साथ ही संत रामपाल जी महाराज जी के आदेशानुसार समागम के दूसरे दिन गरीब जरूरत मंद लोगों व पुलिस जवान जिन्हें रक्त की आवश्यकता होती है उनके लिए रक्तदान शिविर लगाकर जिला अस्पताल को हजारों यूनिट रक्त का दान भी अनुयायियों द्वारा किया जाएगा तथा मेडिकल साइंस की पढ़ाई कर रहे बच्चों व जिन्हे शरीर के अंगो की आवश्यकता होती है उनकी मदद के लिए देहदान संकल्प के फार्म भी भरे जाएंगे,
वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा श्रीराम जन्म भूमि में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी लगातार एक माह का अलौकिक अटूट भंडारा चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के पकवान शुद्ध देशी घी से निर्मित कर प्रसाद के रूप में वितरित किए जा रहे है जिसमे लाखों लोग आकर भंडारा प्राप्त कर रहे है, सतलोक आश्रम उड़दन में भी संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा सभी धर्म प्रेमी जन पुण्य आत्माओ को इस तीन दिवसीय महाविशाल भंडारे में आने का खुला निमंत्रण दिया गया है।
Exit mobile version