Rewa News : सिरमौर SDM ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी BMO को जारी हुई नोटिस।

0

रीवा : सिरमौर एसडीएम ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल में फैली अव्यवस्था से नाराज एसडीएम ने बीएमओ को तत्काल जारी किया कारण बताओ नोटिस..

मनोज सिंह : संवाददाता रीवा

🛑 रीवा : सिरमौर अनुभाग के नवागत एसडीएम आर.के. सिन्हा जो पदभार सम्हालते ही एक्शन में आ गए है, जी हाँ एसडीएम सिरमौर आर के सिन्हा जो आकस्मिक निरीक्षण करने सिविल अस्पताल सिरमौर पहुंचे,
दरअसल उन्हें यह शिकायत मिली थी कि सिविल अस्पताल के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं चल रही है, जिसको लेकर एसडीएम आर.के. सिन्हा अपनी टीम के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे, और व्यवस्थाएं देखीं, अस्पताल में दवाइयों के स्टाक को भी चेक किया, साथ ही दवाइयों की एक्सपायरी डेट भी चेक की, जिसमे से कुछ दवाइयां एक्सपायरी डेट कि मिलने की भी खबर सामने आई है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल में भर्ती मरीजो के उपचार कि व्यवस्थाएं देखी, मरीजो को उपचार सुविधा को लेकर एसडीएम ने बीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, साथ ही एसडीएम ने बीएमओ को निर्देशित किया कि अस्पताल के अंदर की साफ सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी नही होनी चाहिए, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, एवं मरीजो के लिए शासन के द्वारा मिलने वाली तमाम प्रकार कि स्वास्थ्य सुविधाएं और लाभ आवश्यक रूप से दिलाएं,
एसडीएम ने अस्पताल के टॉयलेट बाथरूम कि तरफ नजर दौड़ाई तो देखा कि वहां पर गंदगी का आलम पसरा हुआ था, दीवारों में फर्श में गंदगी का ढेर लगा हुआ था, जिसको लेकर अस्पताल के संचालक को फटकार भी लगाई,
गौरतलब है कि… सिरमौर अस्पताल में काफी समय से व्यवस्थाओं की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर एसडीएम आकासस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे,

अस्पताल निरीक्षण के दौरान किचन मे मिली गन्दगी, मौके पर ही BMO को जारी किया नोटिस…

एसडीएम आरके सिन्हा अस्पताल का निरीक्षण करते-करते अस्पताल के किचन में भी पहुंचे, जहां पर मरीजो के लिए खाने की व्यवस्था रहती है वहां देखा कि जिस किचन में खाना बनता है वहां काफी गंदगी व्याप्त थी, बर्तनों में धूल जमे थे, एवं किचन के अंदर रखे हुए खाद्य पदार्थ में भी धूल जमी हुई थी, बर्तन पूरी तरह से गंदे थे, जिससे मरीज को मिलने वाले खाना गुणवत्ता विहीन रहता है, इसमें कोई शंका नहीं, ऐसी स्थिति में मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होने की जगह मरीज और बीमार हो सकते है, एसडीएम ने अस्पताल के बीएमओ को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा, इस दौरान एक नोटिस भी मौके में ही जारी कर दिया गया, आपको बता दें कि एसडीएम के निरीक्षण से अस्पताल व्यवस्था कि पोल खुल गई है, सिविल अस्पताल में फैली अव्यवस्था से एसडीएम काफी नाराज दिखे, उन्होंने व्यवस्था तत्काल सुधारने सिरमौर बीएमओ प्रशांत शुक्ला को निर्देशित किया है, निरीक्षण के दौरान सिरमौर जनपद कि सीइओ व तहसीलदार सोनाली देव सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.