Election news, जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने और चुनाव प्रचार करने वाले उम्मीदवारों के खर्च का जान लीजिए ब्योरा।

0

Election news, जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने और चुनाव प्रचार करने वाले उम्मीदवारों के खर्च का जान लीजिए ब्योरा।

लोकसभा चुनाव को लेकर आज से नामांकन पत्र दाखिल करने का दौर शुरू हो गया है लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग का सख्त पहरा रहेगा उम्मीदवारों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि पर निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित कर दी गई है ऐसे में लोकसभा प्रत्याशी ने अगर बैंड पार्टी के साथ जुलूस निकाल कर नामांकन पत्र दाखिल किया या फिर प्रचार की दौरान बैंड पार्टी का आयोजन किया तो इसका खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाएगा चुनाव आयोग ने डीजे पर प्रतिबंध लगाया है इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में 400 सामग्री की दरें तय कर दी गई हैं सभी जिला निर्वाचन शाखा ने सूची तैयार कर ली गई है जिसे आज जारी कर दिया जाएगा आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी द्वारा बैंड पार्टी से प्रचार-प्रसार किया तो 7 हजार रुपये खर्च में जोड़ दिया जाएगा इसके साथ ही मिठाई खिलाने का भी खर्च जोड़ा जाएगा प्रचार के लिए सामग्री की ये दरें भी तय कर दी गई है
सभी निर्वाचन शाखा द्वारा मंगलवार को चाय,नाश्ता, बैंड, सवारी, पटाखा, मिठाई सहित 400 वस्तुओं की दरें तय कर दी गई है।

खाने पीने का खर्च।

एक साधारण चाय पांच रुपये, पूड़ी, सब्जी और अचार के 50 रुपये मीठा लेने पर 16 रुपये प्रति व्यक्ति किए जाएंगे आयोग द्वारा मिठाई की कीमत भी तय की गई है जिसमें अंजीर की मिठाई 1045 काजू कतली 979 साधारण काजू कतली 849 साधारण मिठाई 460 रुपए मिल्क केक 484 रुपए प्रति किलो की दर से कीमत तय कर दी गई है।

वाहन उपयोग का खर्च।

लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान दो ढोल वाले बुलाने पर प्रतिदिन 1500 रुपये और घोड़ा-गाड़ी बुलाने पर प्रतिदिन 2100 रुपये तय किए गए हैं इनके अलावा उपयोग में ई-रिक्शा प्रतिदिन ₹1000 ऑटो ₹1500 20 सीटर बस₹2500 30 सीटर बस ₹3000 40 सीटर बस₹3500 और 41 सीटर वाली बस को ₹4000 की दर से प्रतिदिन का खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा डीजल और पेट्रोल का खर्च अलग से रहेगा।

आतिशबाजी का खर्च।

प्रत्याशियों के लिए आतिशबाजी की भी दरें तय कर दी गई है जिसमें पटाखा 1000 की लड़ने प्रति नग 240 रुपए 100 लादी का पटाखा ₹80 सुतली बम एक डिब्बा 6 नग ₹200 12 शॉट के पटाखे प्रति नग 165 रुपए ग्रीन पटाखे 24 लड़ी ₹80 अनार प्रति 6 नग ₹300 इसी तरह से 400 वस्तुओं पर रेट सूची तैयार कर दी गई है जो उम्मीदवार के खर्चे में जोड़ा जाएगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.