Rewa News : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शस्त्रधारियों ने थाने में जमा कराया अपना शस्त्र, शस्त्र जमा करने कल 23 मार्च है अंतिम दिन।
रीवा : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शस्त्रधारियों ने थाने में जमा कराया अपना शस्त्र, शस्त्र थाने में जमा करने कल 23 मार्च है अंतिम दिन,
मनोज सिंह : संवाददाता रीवा
🛑 रीवा : लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने एवं समस्त शस्त्र लाइसेंसधारियों के शस्त्र लाइसेंस निर्वाचन अवधि तक निलंबित होने के कारण क्षेत्र के शस्त्रधारी जो थाने पहुंचकर अपने शस्त्र थाने में जमा करा रहे है,
गौरतलब हो कि…कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा ने सभी शस्त्रधारियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर शस्त्र थाने में जमा करने एक सप्ताह का समय दिया गया है, शस्त्र जमा करने कल 23 मार्च अंतिम तारीख है,
बैकुंठपुर थाना प्रभारी (निरीक्षक) विजय सिंह बघेल ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों से समय सीमा के अंदर शस्त्र थाने में जमा करने कि अपील की है,
समय सीमा के अंदर जो लोग शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उन पर धारा 188 के तहत वैधानिक कार्यवाई कि जाएगी,
थाना प्रभारी ने बताया कि… जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार यह आदेश लोक कर्तव्य में लगे पुलिस बल के अधिकारी, कर्मचारी, आबकारी निरीक्षक, वन विभाग के कर्मी, बैंक के सुरक्षा कर्मी एवं प्राइवेट औद्योगिक प्रतिष्ठानो व परिसरो में लगे सुरक्षा कर्मियों पर लागू नहीं होंगे।