Rewa News : गोविन्दगढ थाना पुलिस ने गुम हुई 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द,
रीवा : गोविन्दगढ थाना पुलिस ने गुम हुई 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द,
मनोज सिंह : संवाददाता रीवा
🛑 रीवा : गोविन्दगढ थाना क्षेत्रान्तर्गत से एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका जो अचानक रहस्यमय तरीके से गुम हो गई, जिसके के बाद गुमसुदा लड़की के पिता की रिपोर्ट पर थाना गोविन्दगढ रीवा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कि धारा- 363 IPC का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, और मामले को विवेचना में लिया गया,
गुमसुदा/अपहृत नाबालिग बालिका की पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश की जा रही थी, गुमसुदा बालिका की पता तलाश के अनुक्रम में थाना प्रभारी गोविन्दगढ शिवा अग्रवाल द्वारा थाना स्टॉप की मदद से एवं रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के कुशल निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रीवा श्रीमति हिमाली पाठक के कुशल मार्गदर्शन में थाना गोविन्दगढ से पुलिस टीम भेजकर गुमसुदा नाबालिग़ बालिका को दस्तयाब कर लिया गया है, जिससे पूछताछ के उपरांत परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है,
उक्त कार्यवाई टीम में.. गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल , एएसआई संतोषी सिंह, आर. कौशलेंद्र सिंह, एवं आर.उपेन्द्र सिंह कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।