Rewa news, कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता से किया वादा, आपके भरोसे को मैं जीवन भर टूटने नहीं दूंगी: नीलम मिश्रा
विराट वसुंधरा : ब्यूरो रीवा
रीवा : कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने आज विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि रीवा की जनता पिछले 10 सालों से केवल घोषणा ही सुनती चली आ रही है, घोषणा के परिपालन में काम कहीं नहीं दिख रहा है, जगह-जगह लोग जानकारियां देते हैं कि केवल आश्वासन देते देते 10 साल सांसद ने बिता दिए, काम कुछ नहीं हुआ है, इन्होंने बताया कि कई जगह जनसंवाद के दौरान लोगों ने मुझसे स्पष्ट रूप से कहा कि हमें ऐसा सांसद नहीं चाहिए जो रीवा का विकास करने के बजाय मीडिया में बने रहने के लिए टॉयलेट साफ करे, इन्होंने कहा कि जनता काफी जागरूक और समझदार हो चुकी है, किसी के लटके झटके में आने वाली नहीं, जिस तरह से उत्साहित लोग कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं उससे अभी से ही यह लगने लगा है कि जनता को सिर्फ कांग्रेस पर भरोसा है, मैं इस भरोसे को टूटने नहीं दूंगी,
आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में साथ चल रही पूर्व विधायक विद्यावती पटेल ने कहा कि रीवा के इतिहास में पहली बार किसी बड़े दल ने किसी महिला पर भरोसा जताया है, यह भरोसा कांग्रेस की ओर से आया है और कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण की बात की है, कांग्रेस की रीति और नीति यही रही है कि जो कहा जाए उसे पूरा किया जाए, नीलम मिश्रा भी उसी का उदाहरण है और उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है, इसलिए हम सबको एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करते हुए समर्थन देना है, श्रीमती मिश्र ने खैरा , मानिकवार समेत कई गांवो का भ्रमण किया एवं लोगों से मुलाकात कर जन समस्याओं की जानकारी भी ली,
इस दौरान क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे,
रीवा में चारों ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार , जहां देखो विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार : अभय मिश्र
कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के समर्थन में जनसंपर्क करते हुए सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया, इन्होंने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार, अब इनकी सबकी पोल खुल चुकी है, पूरे रीवा जिले की जनता सब कुछ जान चुकी है, भाजपा के लोग जनता का भरोसा खो चुके हैं, ग्रामीण इलाके के जनसंपर्क अभियान के दौरान जिस तरह से लोग जुड़ रहे हैं वह इस बात का प्रतीक है कि सांसद के पिछले 10 साल के कार्यकाल से वह ऊब चुके हैं, इस बीच उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि सांसद जी यहां कब आए थे, जवाब में न मिला, इस पर तंज कसते हुए अभय मिश्रा ने कहा कि वक्त आ गया है ऐसे नेताओं को जवाब देने का, जिनके पास आपके लिए टाइम न हो उनके लिए आप भी अपना दरवाजा बंद कर लीजिए, आटा दाल का भाव पता लग जाएगा, इन्होंने उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया कि कांग्रेस को वह अपना भरपूर समर्थन दें, ताकि क्षेत्र भ्रष्टाचार से मुक्त हो सके और गांव-गांव विकास की कड़ी से जुड़ सके, इस दौरान श्री मिश्र ने चोरगडी, रामनई, जिउला, कोष्टा समेत कई गांवों में जनसमपर्क किया, जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।