पूर्व विधायक भाजपा नेता अभय मिश्रा पर कंपनी के शराब कारोबारी पार्टनरों ने 5 करोड़ राशि हड़पने का लगाया आरोप।

0

पूर्व विधायक भाजपा नेता अभय मिश्रा पर कंपनी के शराब कारोबारी पार्टनरों ने 5 करोड़ राशि हड़पने का लगाया आरोप।

रीवा प्रवास पर आ रहे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को पूर्व विधायक अभय मिश्रा से पीड़ित शराब शराब कारोबारी ज्ञापन सौंप कर जान माल के रक्षा की करेंगे मांग।

रीवा। बीते दिनों शराब कारोबारी के बीच हुए अलगाव के बाद सिंह एण्ड एसोसिएट के शराब समूहों में पैसे की हेराफेरी के विषय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शराब कारोबारी ने पूर्व विधायक और कांग्रेस से भाजपा में हाल ही में आए पूर्व विधायक अभय मिश्रा पर 5 करोड रुपए की हेरा फेरी का आरोप लगाया है।
सिंह एंड एसोसिएट कंपनी के लोगों ने बताया कि पूर्व में दिनांक 04.08.2023 को पुलिस अधीक्षक रीवा को लिखित शिकायत की गयी थी कि सिरमौर चौराहा समूह की शराब दुकान में पार्टनरों द्वारा पैसे के लेनदेन में हेराफेरी की गयी है। और वर्तमान में शराब की बिक्री का पैसा भी बैंक में जमा नहीं हो रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी शराब कारोबारी ने कहा कि भाजपा में शामिल हुए अभय मिश्रा को सरकार से संरक्षण मिल रहा है जिससे उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिसके कारण बैंक ने बिक्री का पैसा जमा न होने के कारण शासन की ड्यूटी समय पर जमा नही हो पायी और दुकान नीलाम हो गयी। पूर्व विधायक अभय मिश्रा वर्तमान में भाजपा में शामिल हो गये है और पुलिस प्रशासन उनके दबाब में कोई कार्यवाही नही कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अभय मिश्रा द्वारा धमकी भी दी जाती है कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है, मेरे भोपाल में बड़े-बड़े नेताओं से संबंध है। इसके इस कृत्य से भाजपा और सरकार दोनों की किरकिरी हो रही है।
शराब कारोबारियों ने यह भी कहा कि बार-बार अभय मिश्रा से सम्पर्क किया गया कि वो हम लोगो का पैसा लौटा दे,
तब उन्होनें ने कहा कि मैं लिखा-पढ़ी में कही नही हूँ तो मै पैसा नही लौटाऊंगा अभय मिश्रा और उनके पुत्र विभूति नयन मिश्रा कहते है कि मैं कागज में नहीं हूँ कागज में ये कभी नही रहते। वर्ष 2020-2021, 2021-2022 में उदित इन्फ्रावर्ल्ड
प्रा.लि. के नाम रीवा जिले का शराब दुकानों का ठेका था। तब भी ये कागज में नही थे और उदित इन्फ्रावर्ल्ड प्रा. लि. शराब ठेके से कमाई की है। ये उनके बैलेन्स शीट से देखा जा सकता है। आज उसी उदित इन्फ्रावर्ल्ड प्रा.लि. के अभय मिश्रा मैनेजिंग डायरेक्टर है और उनका पुत्र विभूति नयन मिश्रा डायरेक्टर है।
2022-2023 में शराब नीति में बदलाव होने के कारण जिले की शराब दुकानों को कई समूहों में बांट दिया गया तब अभय मिश्रा शराब ठेके से फायदे के चलते अपने दो कर्मचारी अमित सिंह और लक्ष्मण रजक के साथ एक फर्म बनायी सिंह एण्ड एसोसिएट जिसमें हम लोग भी पार्टनर बनाये गए।
लक्ष्मण रजक का घर आज भी शासन के खाद्यान्न से चलता है। जिसकी पर्ची शिकायत पत्र के साथ पत्रकारों को दिखाई गई और अमित सिंह चौहान कई वर्षों से उदित इन्द्रा में कार्यरत है।
इनका भी गरीबी रेखा में नाम है। और अभय मिश्रा और श्रीमती नीलम मिश्रा के विधायक रहते उन्हें विधायक स्वेच्छानुदान निधि से कई बार राशि भी जारी की गई थी जाहिर सी बात है कि आर्थिक रूप से कमजोर इन दोनों कर्मचारियों के पास करोड़ों रूपये कहाँ से आये इसकी जाँच हो। इनका मोबाइल
लोकेशन ट्रेस करके इसका तुरन्त पता लगाया जा सकता है
पीड़ित शराब कारोबारी ने कहा कि भाजपा की रथ यात्रा में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सेमरिया, सिरमौर, और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में शामिल होने रीवा पहुच रहे है गृह मंत्री को हम लोगों द्वारा ज्ञापन सौंप कर दोषी लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराए जाने की मांग की जाएगी
लोगों ने कहा कि उन्हें उनके परिजनों को भाजपा नेता अभय मिश्रा से जान माल का खतरा बना हुआ है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जान माल की सुरक्षा दिलाई जाने की मांग की जाएगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.