Rewa News : रीवा नवोदय पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति..
रीवा : नवोदय पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति..
मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर स्थित
नवोदय पब्लिक स्कूल अमवा में वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. आचार्य हीरेन्द्र गौतम एशिया Excellent teacher अवार्ड
से सम्मानित, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी अध्यक्ष रेडक्रोस रीवा, धीरेन्द्र द्विवेदी संकुल प्राचार्य, सुप्रसिद्ध कवि आशीष तिवारी निर्मल , पंकज उपाध्याय राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, देवेन्द्र द्विवेदी अध्यक्ष जय महा काल सेवा संघ, एवं संस्था प्रमुख रावेन्द्र द्विवेदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,
तत्पश्चात गणेश वंदना, राष्ट्रगान, एवं स्वागतगीत कर अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया, इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई जिममें मुख्य आकर्षण का केन्द्र “रक्त चरित्र” रहा, वर्ष भर में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार, मेडल, मूमेन्टो एवं प्रमाण पत्र बच्चों को वितरित किया गया, तत्पश्चात शिक्षक आराधना द्विवेदी विद्योत्तमा पाण्डेय, प्रिया नामदेव, प्रीतू सिंह, देवांशू शर्मा, शकुंतला अग्निहोत्री, संदीपा सिहं, स्वाती दुबे, अर्चना तिवारी, नीलम पाण्डेय को सम्मानित किया गया, साथ ही सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं मंत्र वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया, वहीं यातायात थाना प्रभारी अखिलेश कुशवाहा द्वारा ट्रैफिक के नियमों का पालन करने व लोगों से हेलमेट लगाने का विशेष अनुरोध किया,
डा. आचार्य हीरेन्द्र गौतम जी द्वारा लिखित पुस्तक “दिव्या” साझाँ काव्य संग्रह का विमोचन भी किया गया,
विद्यालय प्रमुख रावेन्द्र द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों की मांग पर 10 अप्रैल तक के लिए प्रवेश शुल्क माफ कर दी, इस दौरान राज एण्ड म्यूजिक ग्रुप ने अपने बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति दी, राज द्विवेदी, शुभम तिवारी, किशन तिवारी, आशुतोष द्विवेदी, दीक्षा शुक्ला, रोहित पाण्डेय सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे, कार्यक्रम के समापन में होली गीतों की धुन में फूलों की होली खेली गई जिसमें अभिभावकों एवं आसपास के गांवों के गणमान्य जन से खचाखच भरा हुआ विद्यालय परिसर झूम उठा।