Rewa News : लौर थाना पुलिस ने धारा 307 के मामले में 4 माह से फरार चल रहे 2- 2000/- हजार रुपए के इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे..
मऊगंज : लौर थाना पुलिस ने धारा 307 के मामले में 4 माह से फरार चल रहे 2- 2000/- हजार रुपए के इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे..
मनोज सिंह : क्राईम न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 मऊगंज : पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देशन एवं ए एस पी अनुराग पाण्डेय तथा एस डी ओ पी सुश्री अँकिता सुल्या के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लौर जगदीश सिंह ठाकुर जो हमराह पुलिस स्टाफ के साथ कार्यवाई करते हुए 307 के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
लौर थाना प्रभारी जे एस ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि.. ग्राम खीरी मे क्रिकेट मैच को लेकर जान से मारने की नियत से हमला करने की सूचना पर थाना लौर मे अपराध धारा 294,307,34 ता.हि. पँजीबद्ध कर आरोपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं अजय चतुर्वेदी दोनो निवासी ग्राम बहेरहा कला थाना लौर जो 4 माह से फरार चल रहे थे,
आरोपियो पर 2000/- 2000/- रुपए का इनाम उद्घोषित किया गया था, जिन्हे गिरफ्तार किया गया, और पूछताछ उपरांत उनके कब्जे से मारपीट मे प्रयुक्त लाठी डण्डे बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है,
307 के गिरफ्तार आरोपीगण..
01. वीरेन्द्र चतुर्वेदी पिता सुरेन्द्र चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष,
02. अजय चतुर्वेदी पिता सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 19 वर्ष दोनो नि. ग्राम बहेरहा कला थाना लौर जिला मऊगंज (म.प्र.)