तेज आंधी से घर में गिरा पेड़ व बिजली खंभा बड़ी अनहोनी टली,लाखों की हुई क्षति।
तेज आंधी से घर में गिरा पेड़ व बिजली खंभा बड़ी अनहोनी टली,लाखों की हुई क्षति।
विराट वसुंधरा सीधी:-
सीधी विधानसभा के ग्राम कुबरी में मंगलवार दोपहर तेज हवा ने कोहराम मचा दिया। जिसके चलते विशाल बृक्ष जहां धराशाई हो गए वहीं बिजली के खंभे भी गिर गए है। मिली जानकारी के अनुसार कुबरी निवासी आशुतोष मिश्रा के घर के समीप लगे एक विशाल बृक्ष घर के ऊपर गिर गया। जिससे उनके घर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया गया है कि इस अंधड़ से आशुतोष मिश्रा के घर में एक बिजली का खंभा भी गिर गया हलाकि घर में करंट फैलने की आशंका को देखते ही सभी लोग बाहर निकल आये जिसके चलते कोई अप्रिय घटना नही घटित हुई। लेकिन इस अंधड़ की चपेट में आने से उनका मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया है जिसके चलते उन्हे लाखों रूपये की क्षति हुई है। पीडि़त किसान आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पेड़ एवं बिजली खंभे के गिरने की सूचना बिजली विभाग व हल्का पटवारी को दी गई है बिजली खंभा गिरने की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग द्वारा लाईट बंद करा दी गई है।